Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक संपन्न

छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक संपन्न

प्रदेश अध्यक्ष सहित 20 जिलो के अध्यक्ष पदाधिकारी रहे शामिल.

मेधावी छात्रों और राष्ट्रपति से सम्मानित प्राचार्य राजेश चंदानी को किया गया सम्मानित

तिल्दा नेवरा- के पूज्य सिंधी पंचायत हाल में छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ इकबाल प्रदेश महासचिव बी.डी निजामी प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय लाड़गे.अविनाश ठाकुर.प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक दुबे.प्रदेश सलाहकार महेश तिवारी प्रदेश संगठन सचिव राधेश्याम कोरी.पपू रवानी,अनिल आहूजा संयुक्त सचिव श्याम भोजवानी प्रदेश कार्यकारी समिति के सदस्य सुरेंद्र कपूर काके.जिला अध्यक्ष सुरेश सोनपिपरे.कार्यकारिणी सदस्य प्रीति सारू.विशेष रूप से शामिल हुएl

बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा वंदन के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गयाl बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आशिक इकबाल ने कहा कि हमारा संगठन शुद्ध रूप से पत्रकारों का संगठन है और हमने संगठन के बढ़ते कार्यों के मत दे नजर नजर हम प्रदेश के अधिकांश अधिकांश जिलों में फैल चुके हैंl बचे कुछ जिलों में भी हम संगठन को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं इसी कड़ी में आज बलौदा बाजार जिले के लिए गोलू कैवर्त को जिले का संगठन प्रभारी नियुक्त गया यहाँ जल्द ही संघ का गठन भी किया जाएगा,इसके साथ नेवरा के पत्रकार ललित अग्रवाल को बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र का सचिव बनाया गया है, जिले में संघ के गठन में ललित अग्रवाल की अहम् भूमिका होगी l

राष्ट्रपति से सम्मानित प्राचार्य राजेश चंदानी का प्रदेश अध्यक्ष.एवंमहासचिव शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित करते हुए

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में संगठन द्वारा पत्रकारों के हितों में हर समय उचित कदम उठाए जा रहे हैं.शिक्षा स्वास्थ्य तथा पत्रकारों पर आई हुई आपदा पर संगठन पूरी शक्ति के साथ पत्रकारों के हित में सदैव तत्पर हैl इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव ने तिल्दा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, साथ ही तिल्दा नेवरा बी.एन.बी हाई स्कूल के राष्ट्रपति से सम्मानित प्राचार्य राजेश चंदानी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया lकार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित समाजसेवी हीरानंद हरिरामानी ने आज की पत्रकारता पर प्रकाश डालते हुए चार लाइन की कविता पड़ी और कहा कि नेता हो या अधिकारी सरकार किसी की भी हो आईना पत्रकार दिखता हैl

  

प्रदेश महासचिव बीडी निजामी ने संगठन की सामाजिक सरोकार वाली गतिविधियों की जानकारी दी,उन्होंने संघ के साथियों को विश्वास दिलाया कि पत्रकार जगत के हितार्थ संघ सदैव तत्पर हैl उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठन तेज गति से फैल रहा है. संगठन पत्रकारों को जोड़ने वाला प्रदेश का परिवार है और हम सब उसे परिवार का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भावना की बहुत जरूरत है.पत्रकारों के बीच सद्भावना बनी रहना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन द्वरा सांप्रदायिक सद्भावना को भी महत्व दिया जाता है.

जिससे संगठन विश्वसनीय तरक्की की ओर कदम बढ़ा रहा है इसी के चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में संघ ने अपना विस्तार कर लिया हैl बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वरा बिलासपुर में जुलाई के प्रथम सप्ताह श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ kaएक वृहद सम्मेलन आयोजित कियाजाएगाl साथ ही अगली कार्य समिति की बैठक बलोदा बाजार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया..कार्यक्रम का समापन प्रदेश सलाहकार इंद्र कोटवानी के द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments