छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मिडिल स्कूल के हेडमास्टर के द्वरा छात्राओं से बैड टच के मामले में एजुकेशन ज्वाइंट डायरेक्टर ने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है। एक मिडिल स्कूल की छात्राओं ने 24 मार्च को टोल फ्री नंबर-109 में शिकायत दर्ज कराई थी कि, स्कूल के हेड मास्टर मो. रउफ उन्हें बैड टच करते हैं। वे छात्राओं को बुलाकर उनके नाजुक अंगों को छूते हैं।
स्कुल की छात्राओं की शिकायत पर सूरजपुर कलेक्टर एस जयवर्धन ने जांच के लिए टीम गठित की। जिसमें सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा और जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल शामिल थे। यह टीम मिडिल स्कूल पहुंचकर छात्राओं से बात की गई।
जाँच के दौरान मिडिल स्कूल की सहमी हुई 9 छात्राओं ने हेडमास्टर मो. रउफ पर बैड टच करने की जानकारी दी। छात्राओं ने बताया कि, हेडमास्टर उनके नाजुक अंगों को छूते हैं। करीब एक साल से वे हेड मास्टर के बैड टच से प्रताड़ित हैं। इनमें कक्षा 6 वीं से 8वीं तक की छात्राएं शामिल हैं।
जाँच टीम को छात्राओं ने बताया कि, स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनशिक्षक ने किया था। जिसमें उन्होंने गुड टच और बैड टच की जानकारी दी थी। छात्राओं ने स्कूल की महिला शिक्षिका को हिम्मत कर हेडमास्टर की शिकायत की। शिक्षिका ने छात्राओं को टोल फ्री नंबर बताया, जिसमें छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई।कलेक्टर एस जयवर्धन ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठन किया गया..
स्कूल में जांच के बाद 24 मार्च को जांच रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय ने सरगुजा एजुकेशन ज्वाइंट डायरेक्टर हेमंत उपाध्याय को दिया। जिसके बाद 25 मार्च को हेडमास्टर मो. रउफ को निलंबित कर दिया गया है। मो. रउफ का निलंबन अवधि में मुख्यालय बीईओ कार्यालय प्रेमनगर तय किया गया है। हेडमास्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी ।ब्यूरो रिपोर्ट VCN टाइम्स सूरजपुर