Thursday, January 29, 2026
Homeछत्तीसगढ़CGपटवारी से राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी, EOW/ACB करेगी मामले की...

CGपटवारी से राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी, EOW/ACB करेगी मामले की जांच

रायपुर
छत्तीसगढ में पटवारी से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का बड़ा खुलासा हुआ है।जाँच यह बात भी सामने आई है कि चयनित 22 अभ्यर्थियों को एक जगह बिठाकर परीक्षा ली गई और फिर चयन किया गया। नमश्कार …मै  हू नाबिला काजी आप देख रहे है VCN न्यूज़

पटवारी से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का बड़ा खुलासा हुआ है। शुरूआती जांच में गड़बड़ी मिलने पर कमेटी ने इस पूरे मामले की ईओडब्ल्यू-एसीबी से जांच की सिफारिश की है। पटवारी से राजस्व निरीक्षक के 90 रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए विभागीय भर्ती परीक्षा हुई थी। भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत हुई थी।

सीएम सचिवालय तक शिकायत प्रकरण पहुंचने के बाद जांच कराई गई। यह बात भी सामने आई है कि चयनित 22 अभ्यर्थियों को एक जगह बिठाकर परीक्षा ली गई और फिर चयन किया गया। हर स्तर पर गड़बडिय़ां पाई गई। शिकायत आने के बाद 23 अगस्त 2024 को 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई

इस जांच कमेटी में विशेष सचिव खाद्य केडी कुंजाम, उपसचिव डॉ. फरिहाआलम सिद्दीकी उपसचिव के अलावा अजय कुमार त्रिपाठी, अंशिका ऋषि पाण्डेय और राकेश साहू थे। कमेटी से 15 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन मांगा गया था। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है, और कमेटी ने प्रकरण की विस्तृत जांच की जरूरत बताई है।

सामान्य प्रशासन विभाग से इस पूरे मामले की मुख्य तकनीकी परीक्षक, और ईओडब्ल्यू-एसीबी से जांच कराने की सिफारिश की गई है। सिफारिश में कहा गया है कि इसमें तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराने की जरूरत बताई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments