Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़CG NEWS:लड़की को पसंद नहीं था मंगेतर, लगाया बॉयफ्रेंड को कॉल, फिर...

CG NEWS:लड़की को पसंद नहीं था मंगेतर, लगाया बॉयफ्रेंड को कॉल, फिर हुआ कुछ ऐसा, दंग रह गई पुलिस

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही मंगेतर को किडनैप करने की साजिश बना डाली. हालांकि मंगेतर किसी तरह बदमाशों के चुंगल से भाग निकला. फिर भागा-भागा सीधा पुलिस थाने पहुंचा. उसे जो कहानी सुनाई उससे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. अब कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती के साथ 2 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला जामुल इलाके का है.

युवती ने नागपुर से अपने बॉयफ्रेंड को बुलाया था। आरोपियों ने पहले युवक से पता पूछा।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कार सवार कुछ युवकों ने एक युवक का फिल्मी स्टाइल में किडनैप कर लिया और सुनसान जगह  में ले जाकर आरोपियों ने युवक की हॉकी स्टिक और बेसबॉल बैट से जमकर पीटा । पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित आरोपियों के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाने के लिए पूरी रात एक खेत में छिपा रहा ..जांच में पता चला किडनैपिंग किसी और ने नहीं बल्कि युवक की मंगेतर ने करवाई थी। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। युवती उससे शादी नहीं करना चाहती थी, इसलिए प्रेमी के साथ युवक रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

जानकारी के मुताबिक जिस युवक को किडनैप किया गया उसका नाम टिकेश साहू (27) है। वह ACC अडाणी सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। मार्च 2025 में टिकेश की शादी खैरागढ़ की हेमकुमारी साहू (25) से तय हुई थी। हेमकुमारी का परिवार नागपुर के हिंगना में रहता है। हेमकुमारी का नागपुर के किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था……इससे पहले कि हेमकुमारी और टिकेश दोनों शादी के बंधन में बंधते युवती ने अपने प्रेमी साथ मिलकर टिकेश की किडनैपिंग करवाई और जानलेवा हमला करवा दिया।

युवती ने इसके लिए नागपुर से अपने बॉयफ्रेंड को बुलाया। प्रेमी अपने 2 दोस्तों के साथ कार से भिलाई पहुंचा।योजना के मुताबिक दुर्गेश अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर भिलाई पहुंचा। यहां उन लोगों ने टिकेश के आने-जाने की रेकी की। 18 मार्च की रात करीब 10:30 बजे टिकेश काम से घर लौट रहा था। टिकेश जैसे ही अपने दोस्त के साथ बाइक से निकला दुर्गेश ने उसके बगल से कार को रोका और उसके बाद उससे एक पता पूछा। पता पूछने के बाद टिकेश नंदिनी रोड की तरफ चला गया। इसके बाद दुर्गेश ने कार को यू टर्न लेकर टिकेश की बाइक के आगे लगा दिया और उसकी हॉकी स्टिक, बेसबॉल बैट से पिटाई शुरू कर दी। लेकिन पीड़ित आरोपियों के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाने के लिए पूरी रात एक खेत में छिपा रहा

बाद में घायल टिकेश ने जामुल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की जांच में पता चला कि हेमकुमारी का नागपुर के रहने वाले दुर्गेश साहू (22) से अफेयर था। आरोपी बेमेतरा जिले का रहने वाला है, जो अभी नागपुर में रहता है। हेमकुमारी टिकेश से शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन परिवार के दबाव में बोल नहीं पाई।

एएसआई एस. साहू ने बताया कि कॉल डिटेल और अन्य सबूतों के आधार पर यह पता चला कि किडनैपिंग महाराष्ट्र के एक युवक ने की है, जो कि टिकेश की मंगेतर का प्रेमी है। इसके बाद पुलिस ने दुर्गेश साहू और उसके एक साथी अमित वर्मा (23) को शनिवार को नागपुर से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उसने हेमकुमारी का साजिश में हाथ होने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने हेमकुमारी को भी हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। हेमकुमारी ने पुलिस को बताया कि वह टिकेश से शादी नहीं करना चाहती थी। इसलिए उसने यह षड्यंत्र रचा। मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments