Friday, March 14, 2025
Homeखेलचैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत...

चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई टीम इंडिया, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

खेल डेस्क : चैंपियंस ट्रॉफी का आठवां संस्करण खेला जा रहा है. इस सीजन कई धमाकेदार मैच अब तक देखने के लिए मिले हैं. टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच हो चुके हैं और 10वां मैच आज खेला जा रहा है. टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम दोनों मैच जीतकर सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला 60 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण का अंतिम मैच खेलेंगी.

Indian cricket team

वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. वह ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम है. सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम का फैसला आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से होगा.

टीम इंडिया ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाफ जीत हासिल की है. लेकिन भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में केवल एक टीम के खिलाफ जीतना संभव नहीं हो पाया है. भारत न्यूजीलैंड से एक भी मैच नहीं जीत पाया है. यह दोनों टीमें 2000 में इस टूर्नामेंट में आमने-सामने हुई थीं. इस मैच में कीवी टीम ने भारत को हरा दिया.

उस समय चैम्पियंस ट्रॉफी को नॉकआउट ट्रॉफी कहा जाता था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने हरा दिया था. इस मैच के बाद ये टीमें फिर कभी एक दूसरे से नहीं भिड़ीं है. अब 25 साल बाद यह दोनों टीमों एक-दूसरे के आमने-सामने होगी. भारत इसे जीतकर बदला लेने के लिए तैयार है.

New Zealand

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (IANS Photo)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 एकदिवसीय मैच हुए हैं. भारत ने अधिक मैच जीतकर इस पर अपना दबदबा कायम रखा है. भारत ने अब तक 60 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. 7 मैच बिना किसी परिणाम के रहे हैं. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments