तिल्दा नेवरा-रायपुर जिले के तिल्दा में अपराधी बेखोफ होते जा रहे है..बीती रात तिल्दा के दबंगो ने बस्ती में आई बारात में शामिल बारातियों के साथ मारपीट कर दो लोगो पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया,साथ ही वाहन में तोड़फोड़ कर फरार हो गाए .इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस नेआरोपियों एक अन्य नाबालिग साथी को भी आरोपी बनाया है।
पुलिस के बताएं सोमवार की रात धरसिवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुथरैल से यादव परिवार की बारात तिल्दा बस्ती के यादव परिवार में आई थी। रात को बस्ती के रहने वाले चार युवक जिसमें एक नाबालिग है, द्वारा दबंगई दिखाते हुए बारात में आए कुछ बारातियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। साथ ही जिस डीआई वाहन से बाराती आए थे उस वहां में तोड़फोड़ करने लगे, जब वाहन मालिक जो स्वयं गाड़ी चलाते हुए आए थे ..ने विरोध किया तो उसके साथ भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के और बेल्ट से मारना शुरू कर दिए। इसी बीच एक आरोपी शंकर बघेल ने अपने पास रखे धारदार नुकीले बटन दार चाकू से प्रार्थी किशन यादव पर हमला कर दिया । बीच बचाव करने आए नेतराम बंजारे पर भी आरोपी ने हमला कर चाकू मार दिया जिससे दोनों लोग लहू लुहान हो गए। दोनों को गंभीर हालत तिल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। इसमें एक घायल नेतराम बंजारे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
बारात में आए जिन दो युवको पर हमला हुआ था वे दूसरे गांव से आए थे इसीलिए उन्हें आरोपियों के नाम की जानकारी नहीं थी.. लेकिन मारपीट के दौरान आरोपी एक दूसरे का नाम ले रहे थे ..उसी आधार पर प्रार्थियों ने आरोपियों के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 152/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 118(2), 324(4) बी0एन0एस0 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर.. पुलिसने आरोपियों की धृ पकड़ शुरू की इसी दौरान एक आरोपी शंकर बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , बाद में उनके बताएं अनुसार उनके तीन अन्य साथी दुर्गेश निषाद, भूपेंद्र सोनी, को भी गिरफ्तार कर लिया।सभी आरोपियों की उम्र 18 से 26 साल के बीच है चौथा आरोपी नाबालिग है, पुलिस ने तीनों आरोपी के साथ उनके नाबालिक साथी को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया, वही नाबालिक को बाल सुधार केंद्र में भेजा गया ।
तिल्दा में चाकू बाजी के मामले आम हो गए हैं। ज्यादातर दबंगई दिखाने वाले युवक जेब में चाकू लेकर घूमते नजर दिखते हैं। समय के चलते यदि पुलिस के द्वारा ऐसे दबंग पर कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी कोई बड़ी घटना शहर में घट सकती है।
वर्जन
धरसीवा कुथरैल से यादव परिवार की बारात तिल्दा बस्ती के यादव परिवार मैं आई थी, बस्ती के चार युवकों ने बारात में शामिल होने आए दो लोगों के साथ मारपीट की और चाकू से वार कर घायल कर दिया, उनके नाबालिग साथी के साथ अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।
सत्येंद्र श्याम टीआई ,थाना तिल्दा नेवरा

