छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक गर्भवती महिला को रास्तेपर प्रसव पीड़ा हुई तो उसके पति और सास ने सड़क किनारे ही डिलीवरी कराई इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर जच्चा-बच्चा को अस्पताल भेजा गया गया.
एकर]छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गर्भवती महिला ने ज्यादा दर्द उठने पर सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया है। महिला की सास और पति ने ही डिलीवरी कराई। मां और नवजात दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। डिलीवरी का लाइव वीडियो भी सामने आया है।हालांकि बाद में दोनों को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां नाल काटने के बाद परिवार घर चला गया, जबकि नर्स ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी। लेकिन डिलीवरी होने के बाद वो रुकना नहीं चाहते थे।

जानकारी के मुताबिक, तमनार इलाके की रहने वाली गर्भवती महिला को रविवार की रात करीब 10 बजे परिवार ऑटो से मेडिकल कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान चक्रधर नगर रोड पर अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया। जिसके चलते ऑटो को रुकवा लिया गया।सड़क किनारे लगे लोहे के डिवाइडर की आढ़ में उसकी सास और पति ने डिलीवरी कराई..महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया…। फिर महिला को नवजात के साथ एमसीएच (मातृ शिशु अस्पताल) ले जाया गया। जहां बच्चे का नाल काटा गया,
एंकर]..मातृ शिशु अस्पताल की स्टाप नर्स पूजा अनिल ने बताया मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे डाक्टरों द्वारा भर्ती होने की सलाह दी गई..इस मामले में उनके साथ जो अटेंडर थे,वो रूकना नहीं चाहते थे, और भर्ती नहीं हुए इसलिए नाम पता भी नोट नही किया गया।सड़क किनारे हुई डिलीवरी का गुजर रहे किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

