सक्ति -छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में एक नाबालिक को शादी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुरा भाठापारा का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहित रात्र 18 वर्ष ने गांव की एक लड़की से दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर उसे प्रेम जाल में फसाया, 21 मार्च को उन्होंने एक खेत में स्थित खंडहर हो चुके मकान में ले जाकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि तुमने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई या किसी को बताया तो जान गवानी पड़ जाएगी ।
पहले तो वह उसे शादी का प्रलोभन देता था, लेकिन जिस प्रकार उन्होंने नाबालिग से जबरदस्ती की उसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी परिवार वालों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की और आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 65(1 )351 (2) BNS और पाकसो एक्ट की धारा 06 के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्याय के हिरासत में जेल भेज दिया गया ह

