बिलासपुर
बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 7 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक को स्थानीय लोगों ने पैसे बांटते हुए पकड़ा लोया प्रत्याशी ने घबराकर पैसों से भरा लिफाफा नाली में फेंक दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला यदुनंदन नगर के बीड़ी मजदूर कॉलोनी का है।
वीडियो में दिख रहा है कि लिफाफे नाले में बह रहे हैं। स्थानीय लोग कह रहे हैं, लिफाफे को नाले से निकालो, निकालो। इसके बाद एक युवक नाले में उतरता है। वहां से 10-15 लिफाफों को नाले से निकालता है। लिफाफे से 200-200 के नोट निकले हैं। इस पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी पैसों के दम पर चुनाव जीतना चाह रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि 15-20 लोग बीजेपी पार्षद प्रत्याशी को घेर लिए हैं। वह पैसे बांटने से रोकते हैं। लिफाफे को चेक कराने बोलते हैं। इस दौरान पार्षद डर जाता है कि कहीं उसकी ये हरकत लोगों को पता न चल जाए। वह बिना देर किए कॉलोनी में ही सड़क किनारे लिफाफे को नाले में डाल देता है।
भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक वार्ड क्रमांक 7 कालिका नगर से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। पहली बार वह खुद पार्षद थे। दूसरी बार उनकी पत्नी अनीता वर्मा पार्षद रहीं अब पत्नी के बाद उन्हें बीजेपी ने पार्षद प्रत्याशी बनाया है। श्याम कार्तिक का मुकाबला कांग्रेस के रहस्य सूर्यवंशी से है।
इस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बीजेपी को घेरा उन्होंने कहा बीजेपी नगर निगम के चुनाव में घबरा गई है.. बीजेपी पैसों के दम पर दबावपूर्वक और छल कर चुनाव को जीतना चाहती है…। यह बीजेपी का चरित्र है। उनका चेहरा मतदाताओं के सामने आ रहा है।
केशरवानी ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी श्याम कार्तिक पैसे बांटते रंगेहाथों पकड़ाया है। बीजेपी हर वार्ड में दबाव देकर कांग्रेस प्रत्याशियों और समर्थकों को डरा रही है..। मतदाताओं को प्रलोभन दे रही है हर वार्ड में पैसे और शराब देकर चुनाव को प्रभावित कर रही है।
केशरवानी ने कहा कि हमने निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की गई है। चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि निष्पक्ष होकर लोकतंत्र के हिसाब से चुनाव हो, संविधान के हिसाब से चुनाव हो। अब हम शिकायत के बाद कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।