तिल्दा नेवरा-शहर के प्रतिष्ठित भाजपा के वरिष्ठ नेता रमनलाल शर्मा 78 साल का बुधवार शाम निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को 11 बजे नेवरा सार्वजनिक मारवाड़ी शमशान घाट में किया जाएगा.वे पूर्व पार्षद अनिल शर्मा संजय शर्मा के पिता. दिलीप शर्मा. जिला पंचायत के सभापति राजू शर्मा विनय शर्मा के बड़े भाई, देवराज शर्मा अंकित शर्मा पीयूष शर्मा के दादा एवं आंसर और रितश शर्मा के तांउ थे.
उनके निधन पर भाजfपा नेताओं ने गहरा दुख जताया है.राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,जनसंघ जनता पार्टी एवम् भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक स्व.रमन लाल शर्मा मिसा में बंद रहे वे भाजपा के भीष्म पितामह माने जाते थे..

