घटनाबुधवार रात की है। पुलिस को सुबह 4 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव उसके परिवार के ही सदस्य के घर में पड़ा है। मृतक की पहचान दिलीप कोल के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा और जांच शुरू कर दी।
मृतक के बड़े भाई रतन कोल ने बताया कि दिलीप कोल काम के सिलसिले में सीधी गया था और रात को वहीं रुक गया। इस दौरान उसकी पत्नी नीतू कोल ने अपने बच्चों को खाना खिलाने के बाद छत के रास्ते अपने प्रेमी राजेश कोल के घर चली गई। देर रात जब दिलीप अचानक घर लौट आया, तो उसने अपनी पत्नी नीतू को राजेश के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
गुस्से में दिलीप ने नीतू को डांटा और गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच नीतू और राजेश ने मिलकर दिलीप पर डंडों से हमला कर दिया। दोनों उसे मारते-मारते उसके घर तक ले आए, जहां गंभीर चोटों के कारण दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नीतू और राजेश फरार हो गए।
दिलीप और नीतू की शादी को 15 साल हो चुके थे। उनके दो बेटियां हैं, जिनमें एक की उम्र 11 साल और दूसरी 2 साल है। नीतू अपने आशिक राजेश के साथ बेटियों को छोड़कर भाग गई।
जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है