Monday, February 3, 2025
Homeदेश विदेशबेटी की पढ़ाई के लिए पति को किडनी बेचने को किया मजबूर,...

बेटी की पढ़ाई के लिए पति को किडनी बेचने को किया मजबूर, फिर 10 लाख रुपये-गहने लेकर प्रेमी संग फरार

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए रुपये जुटाने के वास्ते पहले पति को कथित तौर पर 10 लाख रुपये में किडनी बेचने को मजबूर कर दिया
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए रुपये जुटाने के वास्ते पहले पति को कथित तौर पर 10 लाख रुपये में किडनी बेचने को मजबूर किया और फिर पूरा कैश पैसा लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सांकराइल में रहने वाले पति के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है।

पति पर कैसे डाला दबाव
शिकायत के मुताबिक, महिला पिछले एक साल से अपने पति पर किडनी बेचने और कुछ पैसे कमाकर अपना घर बेहतर तरीके से चलाने और अपनी 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए दबाव डाल रही थी। इसके बाद पत्नी ने किडनी के लिए एक खरीदार के साथ 10 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया। अपनी पत्नी पर विश्वास करते हुए पति किडनी देने के लिए सर्जरी कराने को तैयार हो गया।

10 लाख रुपये नकद संग गहने लेकर भागी
पिछले महीने हुई सर्जरी के बाद पति पैसे घर ले आया, तो उसकी पत्नी ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए आराम करने और बाहर न निकलने के लिए कहा। पति ने कहा कि फिर एक दिन वह घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। बाद में मुझे पता चला कि अलमारी से 10 लाख रुपये नकद के साथ कुछ और चीजें गायब हैं। पति ने कहा कि उसके परिवार ने आखिरकार अपने परिचितों की मदद से हावड़ा से बहुत दूर, कोलकाता के उत्तरी उपनगर बैरकपुर में उस घर का पता लगा लिया जहां उसकी पत्नी रह रही थी।

फेसबुक पर हुई थी प्रेमी से पहचान
उस घर में वह उस आदमी के साथ रह रही थी जिसके साथ वह कथित तौर पर भागी थी। शिकायत के मुताबिक, आरोपी महिला फेसबुक पर उस व्यक्ति से मुलाकात के बाद कथित तौर पर पिछले एक साल से उसके साथ प्रेम संबंध में थी। हालांकि, जब उसके पति, सास और बेटी उस आदमी के बैरकपुर स्थित घर पहुंचे तो उसने बाहर आने से इनकार कर दिया।

मामले की जांच कर रही पुलिस
पति के परिवार से महिला के प्रेमी ने कथित तौर पर कहा कि वह (महिला) अपने ससुरालियों पर वैवाहिक जीवन के 16 सालों के दौरान शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप लगाते हुए तलाक का मुकदमा दायर करेगी। पत्रकारों से बातचीत में उस व्यक्ति (कथित प्रेमी) ने इस बात से इनकार किया कि उसने सांकराइल स्थित अपने ससुराल के घर से कोई नकदी ली है और दावा किया कि वह केवल वही पैसे लेकर आई जो उसने बचाए थे। पुलिस ने कहा कि वे कोई भी कार्रवाई शुरू करने से पहले महिला और उसके कथित प्रेमी से पूछताछ करेंगे।

बेटी की पढ़ाई के लिए पति को किडनी बेचने को किया मजबूर, फिर 10 लाख रुपये-गहने लेकर प्रेमी संग फरार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments