Thursday, December 26, 2024
Homeदेश विदेशबीजेपी आज जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 6...

बीजेपी आज जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 6 बजे पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बता दें कि उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए 29 फरवरी को दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. यह मीटिंग रात शुरू होकर सुबह करीब 4 बजे तक चली थी, जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिग्गत भारतीय नेता शामिल हुए थे.

भारतीय जनता पार्टी आज शाम 6 बजे अपने दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस पीसी में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों की पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम होने की उम्मीद है. इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी सूची में शामिल होने की अटकलें हैं.

समझा जाता है कि पहली सूची में उत्तर प्रदेश की वाराणसी, अयोध्या प्रयागराज, आजमगढ़ और गोरखपुर सहित कई प्रमुख सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे.बता दें कि उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए 29 फरवरी को दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. यह मीटिंग रात 8 बजे शुरू होकर सुबह करीब 4 बजे तक चली थी, जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिग्गत भारतीय नेता शामिल हुए थे. बैठक में लगभग 17 राज्यों की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई थी और 155 से अधिक सीटों को लेकर फैसले किए गए, जिसका ब्योरा भाजपा की आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी होने की उम्मीद है.

भाजपा की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संगठन महासचिव बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, सह-प्रभारी और चुनाव प्रभारी, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश. छत्तीसगढ़, राजस्थान, असम, उत्तराखंड और गोवा के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे. बैठक में उत्तर भारत के सभी राज्यों के अलावा, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना,केरल और तमिलनाडु के लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए ‘400 पार’ का नारा दिया है. भाजपा कालक्ष्य अकेले 370 से अधिक सीटें हासिल करना है.

आमतौर पर, पोल पैनल की बैठक में उन राज्यों के नेता शामिल होते हैं जहां लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पर विचार-विमर्श होता है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी अपनी पहली सूची में उन सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है, जिन पर उसे 2019 में हार मिली थी. हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने के बाद भूपेन्द्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मंडाविया सहित कई केंद्रीय मंत्रियों को बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारने की संभावना है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments