Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़बीजापुर में एक लाख के इनामी समेत तीन नक्सली अरेस्ट, सुकमा में...

बीजापुर में एक लाख के इनामी समेत तीन नक्सली अरेस्ट, सुकमा में प्रेशर बम की चपेट में आने से महिला की मौत

 छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर जिले में अभियान जारी है। सोमवार को सुरक्षाबल के जवानों ने तीन नक्सलियों को अरेस्ट किया है।
  • बीजापुर में तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी
  • कई घटनाओं में शामिल थे गिरफ्तार नक्सली
  • सुकमा में एक महिला की मौत
  • प्रेशर बम की चपेट में आ गई थी महिला

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नेलसनार थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों कमलू बेंजाम (26), मंगलू तेलाम (33) और राजू तेलाम (25) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि कमलू बेंजाम जनमिलिशिया कमांडर है तथा उसके सर पर एक लाख रुपये का इनाम है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत नेलसनार थाना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब रविवार को मिरतुर-कोडोली चौक पर वाहनों की तलाशी ले रहा था तब तीनों नक्सलियों को धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कमलू बेंजाम मार्च 2021 में जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने की घटना में शामिल था। उसके खिलाफ मिरतुर थाना में नौ स्थायी वारंट लंबित हैं। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए नक्सली बारूदी सुरंग लगाने, मार्ग अवरूद्ध करने और बैनर-पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे।

सुकमा में प्रेशर बम की चपेट में आने से महिला की मौत

मछत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में ‘प्रेशर बम’ की चपेट में आने से ग्रामीण महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बामरका गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आकर कवासी सुक्की (27) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुक्की प्रतिदिन की तरह रविवार को गाय चराने के लिए गांव के करीब गई थी। जब वह दोपहर दो बजे गांव के करीब थी तब उसका पैर ‘प्रेशर बम’ के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हो गया और सुक्की की मौत हो गई।

नक्सली लगाते हैं प्रेशर बम

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अक्सर जंगल में बारूदी सुरंग और प्रेशर बम लगा देते हैं, जिससे ग्रामीण और मवेशियों को भी नुकसान पहुंचता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments