Tuesday, November 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

तिल्दा नेवरा भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर  श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी के प्रतिमा  पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके जीवन से जुड़े प्रसंगों को सुनाया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उन्होंने नारा दिया कि एक देश में दो प्रधान दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे।उन्होंने तत्कालीन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिए वह 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई।

पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा हेतु डॉ. मुखर्जी का बलिदान हम लोगो के लिए पाथेय है।उन्होंने कहा जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है यह नारा हम लोग लगाया करते थे, आज भारतीय जनता पार्टी ने इस नारा को सफल कर दिखलाया, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय एकता वक्रता के पर्याय महान शिक्षाविद प्रखर राष्ट्रवादी थे,श्री अग्रवाल ने कहा कि आज हम मुखर्जी जी को बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए

श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु

भाजयुमो के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वार्ड 16 के पार्षद विकास कोटवानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी के विचारों को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। उनकी इच्छा थी कि देश में एक विधान एक संविधान होने के साथ ही कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. मुखर्जी के इस स्वप्न को साकार करते हुए कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने के साथ ही 35ए को भी विलोपित कर आज कश्मीर में शांति व्यवस्था को बहाल किया।

माल्यार्पण करते हुए पार्षद विकास कोटनी एवं पार्षद श्रीमती अनिल शर्मा

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के आरम्भ में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की  प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सभी ने डॉ. मुखर्जी अमर रहे के नारे भी लगाए।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु,भाजपा के युवा नेता दीपक शर्मा.बैजू शर्मा,चंद्र कुमार पाटिल.लक्ष्मीचंद नागवानी.घनश्याम अग्रवाल.युवा नेता अनिल शर्मा ,रमेश रिंकू अग्रवाल. पार्षद श्रीमती अनिल शर्मा,पोषण वर्मा.रवि सेन, कृपाराम पटेल, चंद्रकला वर्मा,खूबचंद वर्मा.राजकुमार गेंडरे,लुकराम बघेलउपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments