Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़बढ़ती बिजली दरों से छग का स्टील उद्योग बंद होने की कगार...

बढ़ती बिजली दरों से छग का स्टील उद्योग बंद होने की कगार पर, जीएसटी की विसंगतियों को लेकर भी सौंपा ज्ञापन

रायपुर। छ.ग. फेरो एलाय प्रोडूसर एसोसिएशन, छ.ग. मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन और व्यापारी एकता पैनल के पदाधिकारी का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिला। मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने बताया की विद्युत मंडल के अव्यवहारिक विद्युत दरों के वृद्धि से उद्योग बंद होने के कगार पर है, पूर्व में छ.ग. विद्युत की दरें अन्य राज्य के मुकाबले कम रहती थी लेकिन पिछले दिनों की गई वृद्धि से छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्य उड़ीसा, बंगाल, झारखण्ड, मध्यप्रदेश से अधिक दर हो गई है। जबकि छत्तीसगढ़ के उत्पादन का 70-75 प्रतिशत माल अन्य राज्यों में खपत होती है।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि विद्युत दरें बढऩे से अन्य राज्यों में जाने वाले माल जाना बंद हो जाएगा क्योंकि उत्पादन की रॉ मटेरियल विद्युत ही है अगर यह वृद्धि वापस न ली गई तो यहाँ के स्थानीय लोगों को रोजगार से भी वंचित होना पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर सरकार को मिलने वाले जीएसटी से राजस्व में भी भारी कटौती हो जाएगी। उद्योगपतियों के साथ शासन को भी बड़ी क्षति होगी और रोजगार के भी संकट पैदा हो जायेंगे।

इसके अलावा एक अन्य ज्ञापन व्यापारी एकता पैनल के द्वारा जीएसटी में हो रही व्यापारियों को कठिनाई के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को सौपा गया। 8 सूत्रीय ज्ञापन में उन्होंने कहा कि राज्य से जुडी जीएसटी में विसंगतियां हैं उन्हें दूर कर व्यापारियों को राहत प्रदान करें, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही अधिकारियों के साथ उद्योग से जुड़े संगठनों की बैठक कर समाधान करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, योगेश अग्रवाल, चेतन तारवानी, छग स्पंज आयरन मेनुफेकचरर एसोसिएशन से अनिल नवरानी, विजय झवर, छग फेरो अलॉय एसोसिएशन से धर्मवीर नवरानी, यश नचरानी एवं छग मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन से विक्रम अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल शामिल थे। इस आशय का ज्ञापन प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी सौंपा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments