Saturday, March 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा डेढ़ साल की मासूम समेत 3 की...

बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा डेढ़ साल की मासूम समेत 3 की मौत

बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद में धमतरी मुख्य मार्ग पर आज हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई  जिनमें एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं हादसे में हासिर शैय्यद 25साल  और आनंद कुमार (27साल की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भिलाई पावर हाउस के रहने वाले थे।

टक्कर के बाद सड़क पर गिरे लोग।

जानकारी के मुताबिक भिलाई से राइडर्स 3 बाइक से केशकाल के लिए निकले थे। वहीं बरही निवासी अक्षय कुमार यादव ,पत्नी खिलेश्वरी यादव और डेढ़ साल की बेटी दीक्षा के साथ नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल बालोद जा रहे थे  थे इसी बीच सांकरा गांव के पास राइडर्स की बाइक सवार दंपति के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही बाइक भी अनकंट्रोल होकर टकरा गई हादसे में 2 राइडर और एक मासूम की जान चली गई। बाइक सवार की रफ्तार  इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद एक युवक उछलकर डिवाइडर के दूसरी ओर जा गिरा, जबकि दूसरे का सिर सड़क पर टकराने से फट गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को पिकअप वाहन से तत्काल अस्पताल ले आई जबकि घायलों में भिलाई सेक्टर-2 निवासी जतिन, सेक्टर-8 निवासी रोहन पारिजात, अक्षय कुमार यादव और पत्नी खिलेश्वरी यादव जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

2 राइडर्स की मौत, हादसे में घायल युवक।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइकर्स तेज रफ्तार में राइडिंग कर रहे थे। लापरवाही से बाइक चलाने की वजह से यह भीषण दुर्घटना हुई है।घायल रोहन परिजात ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ भिलाई से केशकाल घूमने जा रहे थे। वे दूसरी बाइक पर पीछे बैठे थे, जबकि हासिर शैय्यद और आनंद कुमार आगे की बाइक पर सवार थे।

शैय्यद की बाइक की टक्कर होने के बाद वह और जे जतिन अनकंट्रोल होकर गिर गए, जिससे वे घायल हो गए। फिलहाल, शवों को जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया है,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments