तिल्दा नेवरा -तिल्दा थाना इलाके के गांव अल्दा की सैकेड़ो महिलाएं मंगलवार को तिल्दा नेवरा थाना पहुंची अवैध शराब की बिक्री बंद करवाने को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने टी आई अविनाश सिंग को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उन्होंने मांग रखी की उनके गांव से अवैध शराब बिक्री बंद करवाए जाए। अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगी। इसके बाद पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार कर लिया.
महिलाओं का आरोप है कुछ शराब माफ़िया उनके गांव में अवैध रूप से शराब बेचते हैं इसके अलावा गांव में नशीले पदार्थो का व्यापार किया जा रहा है। जिसका छोटे छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। गांव के बच्चे पढ़ाई की जगह गलत कामों में पड़ रहें हैं। इसकी शिकायत कई बार तिल्दा थाने में भी की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

उसके बाद महिलाओं ने शराब बेचने वाले युवकों को शराब बेचने से रोका तो युवकों ने गांव के लोगों से मारपीट शुरू कर दी. लेकिन पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठे रही. इस बात को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई और पंचायत में शराब बेचने वाले युवकों को आने के लिए कहा गया लेकिन वे नहीं आए. और लोगों से गाली गलोज करने लगे, इसके बाद गांव की महिलाएं आक्रोशत हो गई और ट्रैक्टरों में बैठकर सीधे तिल्दा थाने पहुंच गई और नारेबाजी करते हुए अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते रही. बाद में थाना प्रभारी अविनाश सिंह को एक ज्ञापन देकर तत्काल शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि यदि शराब की बिक्री गांव में बंद नहीं हुई तो गांव की महिलाएं आंदोलन करने को मजबूर होंगी। महिलाओं ने बताया कि शराब बेचने वालों की जानकारी पुलिस कर्मियों को है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उल्लेखनीय है कि तिल्दा विकासखंड के ग्राम अल्दा के ज्यादातर लोग पढ़े लिखे हैं। लेकिन शराब बिकने के कारण गांव का माहौल खराब हो चुका है इससे महिलाएं काफी चिंतित हैं।
वर्जन.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वाले विवेक वर्मा और वीरेंद्र ध्रुव को गिरफ्तार किया है और कुछ और युवक है उनकी तलाश की जा रही है. उनके पकडे जाने के बाद उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अविनाश सिंह टी टीआई थाना तिल्दा नेवरा

