Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़अंबिकापुर में बाइक और स्कूटी में भिड़ंत, दो की मौत:पुलिस से बचने...

अंबिकापुर में बाइक और स्कूटी में भिड़ंत, दो की मौत:पुलिस से बचने युवकों ने दौड़ाई स्कूटी, पल्सर से हुई टक्कर,

अंबिकापुर-छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर साईं कॉलेज के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर स्कूटी चालक ने पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में वाहन दौड़ा दी, जिससे वे सामने से आ रही पल्सर बाइक से टकरा गए।

मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है। चारों युवक होली खेलने निकले थे। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर दो युवक स्कूटी पर सवार होकर अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक विपरीत दिशा से आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस चेकिंग प्वाइंट के पास बाइक और स्कूटी तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए और चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे में स्कूटी चला रहे अंकित कुमार यादव (22), निवासी गांधीनगर और पल्सर चालक बृजेश कुमार रजक (22), निवासी तुर्रापानी, गांधीनगर की मौत हो गई। बाइक पर बृजेश के साथ उसका चचेरा भाई पीयूष कुमार रजक सवार था। जो गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसके जबड़े टूट गए और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। स्कूटी सवार अंकित का साथी भी घायल हो गया, दोनों घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।

वहां मौजूद लोगों के अनुसार चारों युवक होली खेलने अपने घरों से बाहर निकले थे। जब वे बनारस रोड पहुंचे, तो वहां लगे पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर स्कूटी सवारों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने तेज रफ्तार में स्कूटी दौड़ा दी, जिससे वे सामने से आ रही पल्सर बाइक से टकरा गए।

हादसे में मृत बृजेश कुमार रजक ठेकेदार के मुंशी का काम करता था। अंकित कुमार यादव पढ़ रहा था। हादसे से दोनों परिवारों के होली की खुशियां मातम में बदल गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments