बलौदाबाजार हिंसा मामले में दो दिन पहले पद से हटाए जा चुके बलौदाबाजार के पूर्व कलेक्टर कुमार लाल चौहान और पूर्व एसएसपी सदानंद कुमार को राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात निलंबित कर दिया।
रायपुर: राज्य शासन ने गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
बलौदाबाजार के पूर्व कलेक्टर कुमारलाल और एसएसपी सदानंद कुमार
निलंबित
राज्य शासन ने छह बिन्दुओं पर जाँच के लिए एकल सदस्यीय न्यायिक जाँच का आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जाँच कर 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे। पिछले दिनों बलौदबाजार पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा ने जाँच का आश्वासन दिया था।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में दो दिन पहले पद से हटाए जा चुके बलौदाबाजार के पूर्व कलेक्टर कुमार लाल चौहान और पूर्व एसएसपी सदानंद कुमार को राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात निलंबित कर दिया। शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में दोनों अधिकारियों पर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं किए जाने पर निलंबन किए जाने की बात कही गई है।