बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बीती रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. यह भीषण सड़क हादसा कसडोल थाने के सेल गांव में नेशनल हाईवे 130 में हुआ है। यहां एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी ,जिसमें तुरकीनडीह गांव के निवासी 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार,मृतकों की पहचान तुरकीनडीह गांव के दूरदशी कैवर्त ,रथराम कैवर्त, और फिरतु राम के रूम में हुई है. तीनों बलौदाबाजार लडकी देखने गए थे जहा से लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जा गिरे. जिससे मौके पर ही तीनो ने दम तोड़ दिया.
हादसे की सूचना राहगीरों द्वारा डायल 112 पर दी गई, सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन हादसे में तीनो की मौत हो चुकी थी . घटना के बाद नेशनल हाईवे मार्ग पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा. पुलिस की टीम ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर ततकाल पोस्टमार्टम के भेज दिया ,बताया जाता है तीनो मृतक एक ही परिवार के है ..पुलिस मामले की जाँच कर रही है ..बाइक पर सवार तीनो में किसी ने भी हेलमेट नही पहना था . जबकि तीनो की मौत सिर में लगी गहरी से हुई है ,,हादसे की खबर के बाद गाव में मातम छाया हुआ है,

