रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ,जिसने पूरे देश को दहला दिया है. इस हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कारोबारी को भी गोली लगी, जिसकी उपचार के दौरान मंगलवार रात को मौत हो गई. आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मीरानिया का पार्थिव शरीर बुधवार को रायपुर पहुंचा. उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी सहित कई विधायक नेता जनप्रतिनिधि एसपी कलेक्टर भी मौके पर मौजूद रहे. सभी ने दिनेश मीरानिया के पार्थिव शरीर को कांधा दिया.
22 अप्रैल को आतंकवादियों ने मारी थी गोली
दिनेश मीरानिया रायपुर के समता कॉलोनी निवासी हैं. वे स्टील के कारोबार से जुड़े हुए थे. दिनेश मिरानिया की पहलगाम में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह मंगलवार को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे.
विमान से लाया गया दिनेश मीरानिया का पार्थिव शरीर
उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से नियमित उड़ान से रायपुर लाया गया, जो रात 9 बजे के बाद स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतरा, जिसके बाद फूलों से सजी एम्बुलेंस में उनके आवास पर ले जाया गया. राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा और अन्य भाजपा नेताओं ने हवाई अड्डे पर मृतक कोराबारी को पुष्पांजलि अर्पित की. मीरानिया का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके समता कॉलोनी इलाके के घर में पहुंचा. पूरा माहौल गमगीन हो गया.
पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नार
जिस वक्त कारोबारी दिनेश मीरानिया का पार्थिव शरीर समता कॉलोनी में उनके घर पहुंचा लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए. दिनेश भाई अमर रहे’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. लोगों ने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
गुरुवार को होगा मीरानिया का अंतिम संस्कार
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मीरानिया का गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा. रायपुर में यह अंतिम संस्कार किया जाएगा.

