रायपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 और कल 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। 2 दिनों में वे प्रदेश में 3 बड़ी चुनावी सभा करेंगे। वहीं 23 अप्रैल की रात वे रायपुर के राजभवन में गुजारेंगे। संभावना है कि पीएम मोदी राजभवन में कुछ लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं।
23 अप्रैल को पहले जांजगीर-चांपा के सक्ती और फिर शाम को धमतरी में प्रधानमंत्री की सभा होगी। इसके बाद 24 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे सरगुजा लोकसभा सीट के लिए अंबिकापुर में चुनावी सभा होगी।
रायपुर पुलिस ने फ्लाइट के मुसाफिरों को असुविधा से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसके मुताबिक 23 अप्रैल को फ्लाइट नंबर 6E801, 6E885, 6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN और 6E2794/287J से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए, घर से एक्स्ट्रा समय लेकर निकले।
इसी तरह 24 अप्रैल को भी फ्लाइट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए, घर से एक्स्ट्रा समय लेकर निकले।
एयरपोर्ट जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
- माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ी नाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैंप से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर एयरपोर्ट में एंट्री कर सकेंगे।
- जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर एयरपोर्ट में एंट्री कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री के राजभवन में ठहरने के दौरान आसपास चारों ओर इन मार्गों में आवाजाही बाधित रहेगी।
- कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर
- खजाना चौक से राजभवन की ओर
- पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर
- बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर
- बंजारी चौक से राजभवन की ओर
साढ़े 600 से ज्यादा जवान सड़क में होंगे तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राज भवन तक पुलिस के करीब साढे 600 से ज्यादा जवान सड़क में तैनात होंगे।सोमवार को इन जवानों को रायपुर ट्रैफिक एडिशनल ऑफिस में लेकर रिहर्सल कराई गई।