धनु-आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको नौकरी मे अपने कामों में ढील देने से बचना होगा। संतान की कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने प्रिय से अपने दिल की बात कहेंगे,जिससे दोनों के बीच रिश्ता और गहरा होगा। आपका शान शौकत की वस्तुओं में अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको कुछ सेविंग भविष्य के लिए भी करनी होगी। आप अपनी जिम्मेदारियां से पीछे नहीं हटे,नहीं तो उन्हें पूरा करने में आपको समस्या होगी। आपके साथ कोई ठगी हो सकती है।
मकर-आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने साथी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। आप अपने घर की साफ सफाई व रख रखाव आदि पर पूरा ध्यान देंगे। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है, जिससे आपके वेतन में भी वृद्धि होगी। आप अपने खर्चों को भी बढ़ा सकते हैं आपको बाद में धन की कमी कर सकते हैं। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था वह आपसे वापस मांग सकते हैं। किसी प्रॉपर्टी की डील करते समय आप उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें।
कुंभ-आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको बिजनेस के कामों को लेकर भाग दौड़ करनी होगी। आपको किसी से कोई वादा या वचन भरने से बचे नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। नौकरी के लिए आप घर से दूर जा सकते हैं। आपको अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां मे हां मिलाने से बचना होगा। मित्रों को आप किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बता सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों का बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे। आपको अपनी योजनाओं में सोच विचार अवश्य करना होगा।