Thursday, February 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़आइए देखते है छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरे फटाफट अंदाज में 

आइए देखते है छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरे फटाफट अंदाज में 

रायपुर के पंडरी के मितान विहार में चंगाई सभा में धर्मांतरण और हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर जमकर बवाल हुआ। दावा है कि चंगाई सभा में 4 हिंदू परिवारों का धर्मांतरण कराया जा रहा था, लेकिन उसके पहले ही बजरंग दल और RSS के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।

पादरी ने देवी-देवताओं को यीशु से छोटा बताया

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का आज आखिरी दिन रहा। 11 फरवरी को वोटिंग और 15 फरवरी को इसके नतीजे आ जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही  अलग-अलग जगह 7 पार्षद पदों पर भी बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हो चुकी है।

नगरीय निकाय चुनाव…8 जगह बिना वोटिंग बीजेपी की जीत:

निकाय चुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन फिर कांग्रेस को झटके लगे हैं। महासमुंद जिले में बसना नगर पंचायत में भाजपा की प्रत्याशी डॉ. खुशबू अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं। कांग्रेस की तुलसी गौतम बंजारा के अलावा AAP और एक निर्दलीय ने नाम वापस ले लिया।

बसना नगर पंचायत में बिना वोटिंग बीजेपी के अध्यक्ष पद पर कब्जा

पुणेमें भारत ने इंग्लैंड को पुणे में 15 रन से चौथा टी-20 हरा दिया। इसी के साथ टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं टी-20 सीरीज भी जीत ली। इंग्लैंड को 2014 में आखिरी सीरीज जीत मिली थी। भारत से कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा और स्पिनर्स ने मिलकर 9 विकेट लिए। इसी ने जीत-हार का फर्क भी पैदा किया।

भारत ने इंग्लैंड से लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीती

सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद पंचायत दफ्तर में शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जनपदा सभाकक्ष में रिटायर्ड पटवारी, क्लर्क और उनके 2 साथी शराब पीते नजर आए। मामला आचार संहिता से जुड़ा है ऐसे में रिटर्निंग ऑफिसर ने इसकी जांच कर कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी है।

सरकारी दफ्तर में शराब पार्टी..VIDEO वायरल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार रेकॉर्ड तोड़ धान की खरीदी हुई है।समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की आखिरी डेट 31 जनवरी थी,,आखरी दिन देर रात तक खरीदी कि गई ,बताया जा रहा है कि 25 सालों में पहली बार इतनी खरीदी हुई,और किसानों को 31 हजार 89 करोड़ रुपये का पेमेंट किया गया है मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि राज्य में धान खरीदी के लिए अभी 15 दिनों का समय और बढ़ाया जाए।

छत्तीसगढ़ में इस साल टूटा धान खरीदी का रिकॉर्ड

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नगरीय निकाय चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सारंगढ़ में कार्रवाई करते हुए एक कार से 212 किलो से अधिक चांदी जब्त की। जब्त की गई चांदी की मार्केट में कीमत करीब 1 करोड़ 91 लाख रुपये बताई जा रही है।

गाड़ी में रखी थी 1 करोड़ 91 लाख रुपये की चांदी

मनेंद्रगढ़ में लोको कॉलोनी स्थित रेलवे के एक खाली मकान में 14 साल की छात्रा नैंसी गौतम का शव बरामद हुआ है,,मना जा रहा है नैंसी कीनिर्मम हत्या कि गई है ,पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से एक लोहे का रॉड भी बरामद हुआ है, पुलिस जल्द इस मामले में खुलासा करेगी।

मनेंद्रगढ़ में 8वीं की छात्रा की हत्या:खाली मकान में मिला शव,

छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी का पहला मामला सामने आया है। यहां तीन वर्षीय बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके घर पहुंचकर जानकारी ली। मासूम को भर्ती कराया गया है ,
छत्तीसगड में HMPV का पहला मामला: कोरबा में तीन साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि
रायपुर: बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में भाजपा ने प्रदेश स्तर पर तूफानी चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है. कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता जनसंपर्क और प्रचार प्रसार में जुट जाएंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमें ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश में बनानी है.
ट्रिपल इंजन की बनेगी सरकार”, सीएम विष्णु देव साय

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments