छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। गौतम 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा का स्थान लेंगे, जो सोमवार को डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नए DGP
छत्तीसगढ़ के रायपुर बस स्टैंड में सवारी के लिए लड़कों ने एक-दूसरे की लाठी-डंडे और लात-घूंसे से जमकर पिटाई की। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। हमले में कई लोगों को चोटें आई है। यहीं हफ्तेभर पहले मैनेजर की भी पिटाई हुई थी। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
रायपुर बस स्टैंड में लाठी-डंडे से पीटा.
रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के बीच चरणदास महंत का बड़ा बयान सामने आया है. महंत के बयान ने राजनीतिक जगत में खलबली मचा दी है. दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने अम्बिकापुर में कहा कि अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. महंत के बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सहित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला है.
महंत बोले-सिंहदेव के नेतृत्व में विस चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। दोपहर 12:55 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेंगे, जहां वे प्रख्यात जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे।गृह मंत्री सीधे चंद्रगिरी तीर्थ जाएंगे, जहां वे आचार्य विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को डोंगरगढ़ आएंगे
रायपुर में एक लड़की की लाश मिली है। आरोप है कि लड़की का पहले गला दबाया गया, फिर तेजाब डालकर उसके चेहरे को जला दिया गया। पुलिस को आशंका है कि लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई है। यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।
रायपुर में युवती का गला घोंटा, फिर तेजाब से जलाया
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) घोटाला मामले में शशांक चोपड़ा की न्यायिक रिमांड 10 फरवरी तक बढ़ गई है। मंगलवार को ACB-EOW की टीम ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक को रिमांड खत्म होने के बाद रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया।
CGMSC घोटाला…10 फरवरी तक रिमांड पर शशांक
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में प्रसव के बाद हिंदू और मुस्लिम मां का बच्चा बदल गया। 13 दिन बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। अब मुस्लिम मां शबाना ने जिला अस्पताल को बच्चा सौंप दिया है। उन्होंने बच्चे को अपने पास रखने से इनकार कर दिया है।शबाना के परिवार का कहना है कि अगर बच्चे को कुछ हो गया, तो जिम्मेदार कौन होगा।
हिंदू-मुस्लिम का बच्चा बदला…शबाना ने अस्पताल को लौटाया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ही गांव के दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों को नक्सलियों ने घर से अगवा किया था। हत्या के बाद सुबह शवों को गांव के पास फेंक दिया। पुलिस मुखबिरी के आरोप में दोनों को मौत की सजा दी है। वारदात तर्रेम थाना क्षेत्र की है।
बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों का काटा गला
रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र आज जारी किया जाएगा. घोषणा पत्र कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. साथ ही सभी जिला मुख्यालय में भी इसी समय यह घोषणा पत्र जारी होगा. अलग अगल जिलों में अलग अलग दिग्गजों के द्वारा घोषणापत्र जारी किया जाएगा. कांग्रेस के बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है.
आज जारी होगा कांग्रेस का चुनाव घोषणापत्र, दिग्गजों को दी गई जिम्मेदारी
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है, बताया जा रहा अटल चौक पर झुंड ने अचानक लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।घटना के दौरान लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कुछ लोग मधुमक्खियों के हमले की चपेट में आ गए।