दक्षिण कोरिया में रविवार को जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराय, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई. इस हादसे में 179 लोगों की जान
बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 181 लोग सवाल थे. योनहाप न्यूज एजेंसी ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के हवाले से बताया कि विमान में दो लोग जीवित बचे हैं, जबकिअन्य लोगों की मौत हो गई है.
यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे हुई, जब जेजू एयर की उड़ान 2216 देश के दक्षिण-पश्चिम में मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रही थी.
प्लेन पहले लैंडिंग प्रयास में सफल न होने के बाद क्रैश लैंडिंग यानी बैली लैंडिंग का प्रयास कर रहा था. ये भी सफल नहीं हो पाई और रनवे खत्म होने से पहले
इसके बाद प्लेन में आग लग गई और बताया जा रहा है कि इससे प्लेन में बैठे करीब सभी यात्रियों की मौत हो गई है. ये हादसा लैंडिंग गियर में गड़बड़ी की वजह से हुआ है ..
सामने आए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि प्लेन पहले रनवे घसीटकर आगे बढ़ रहा होता है और आगे बाउंड्री से टकरा जाता है. इसके बाद प्लेन में आग लग जाती है
बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी, पक्षियों के झुंड से टकराने जैसे कारणों की वजह से सेफ लैंडिंग नहीं हो पाई. इसके बाद बैली लेंडिंग ना हो पानेसे ये दिक्कत हुई.
बता दें कि लैंडिंग गियर वो सिस्टम होता है, जिससे जरिए प्लेन का लैंड करवाया जाता है. ये पूरा सिस्टम होता है, जिसमें प्लेन के टायर आदि शामिल होते हैं.
कई बार लैंडिंग के वक्त पक्षियों के टकराने से इस सिस्टम में गड़बड़ी आ जाती है, जिससे टायर के खुलने या लैंडिंग में दिक्कत आती है. कोरिया एक्सीडेंट में ऐसा ही हुआ