Sunday, January 25, 2026
Homeशिक्षारायपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस की समीक्षा बैठक:कुमारी...

रायपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस की समीक्षा बैठक:कुमारी सैलजा कर रहीं वन टू वन चर्चा; बागियों और भितरघातियों की भी शिकायत

रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेशाध्यक्ष दीपज बैज प्रत्याशियों के साथ बड़ी बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में सभी प्रत्याशियों से वन टू वन कर सभी 90 सीटों पर कांग्रेस की स्थिति और मतदान को लेकर चर्चा हो रही है।

बताया जा रहा है कि सीटों पर कांग्रेस की स्थिति क्या है? सीटों पर मतदान का जो प्रतिशत है उसका क्या असर होगा? किन सीटों पर किस प्रत्याशी का क्या हाल है, इन सभी विषयों को लेकर विस्तार से बातचीत चल रही है। बैठक में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के सभी प्रत्याशी मौजूद हैं।

प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा प्रदेश भर से आए प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा कर मतदान बाद परिणामों की संभावना पर चर्चा कर रही हैं। बंद कमरे में हो रही बातचीत में प्रत्याशियों से उनके क्षेत्र की विस्तृत जानकारी ली जा रही है। इस दौरान प्रत्याशी पार्टी के बागी और भितरघातियों की शिकायत भी खूब कर रहे हैं।

रायपुर महापौर ढेबर भी बैठक में शामिल

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर भी बैठक में मौजूद हैं। वो रायपुर दक्षिण से दावेदारी कर रहे थे लेकिन वहां से पार्टी की ओर से महंत राम सुंदर दास को मौका दिया गया। हालांकि राम सुंदर दास को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी एजाज ढेबर को ही पार्टी ने सौंपी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments