Friday, December 27, 2024
Homeशिक्षाक्या है रायपुर और बलौदा बाजार जिले की वर्तमान स्थिति ?:भाटापारा में...

क्या है रायपुर और बलौदा बाजार जिले की वर्तमान स्थिति ?:भाटापारा में कांटे की टक्कर, रायपुर में कांग्रेस मजबूती की ओर…

छ.ग.में चुनाव प्रचार थम चुका है।ठीक 24 घंटे बाद मतदान होना है।इससे ठीक पहले रायपुरऔर बलौदा बाजार जिले की 10 विधानसभा सीटों पर पोर्टल न्यूज़ वीसीएन टाइम्स के आधा दर्जन रिपोर्टर एक साथ पहुंचे। सियासत की नब्ज टटोलने के साथ प्रत्याशियों की हार-जीत की संभावनाओं की पड़ताल की। वोटरों की मानें तो इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। बलौदा बाजार जिले में तीन विधान सभा सीटों के पर चुनाव होगे  पिछले आंकड़ों की तुलना करें तो भाटापारा बीजेपी,बलौदा बाजार जोगी काग्रेस,और कसडोल से काग्रेस कि जित हुई थी, अबकी बार भाजपा की एक सीट आगे बढ़ने की संभावना है,भाटापारा से बीजेपी के शिवरतन को छोड़ जिले कि तीनो सीटो पर भाजपा काग्रेस नए चहरे उतारे है,बावजूद काग्रेस पुराने नतीजे यथावत रखने में सफल होती दिख रही है।

रायपुर जिले में कांग्रेस को एक सीट का फायदा मिल सकता है।रायपुर ग्रामीण,धरसीवा,आरंग में फिर से काग्रेस कि जीत तय मणि जारही है,वही भाजपा के कदावर नेता ब्रजमोहन कि जीत भी तय मानी जा रही है.लेकिन बाकी की पुरानी स्थिति बरकार रहने की संभावना काम ही दिख रही है। कांग्रेस से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी और भाजपा से अमित शाह के  का फोकस इस क्षेत्र में रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments