रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मेरा अनुरोध है कि चुनाव आयोग को सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच करनी चाहिए क्योंकि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में हार मान ली है और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी से भरे बक्से मंगवा रही है। यह एक गंभीर मामला है। इस तरीके से शिकायत दर्ज करें। जब राज्य में पर्याप्त सीआरपीएफ की मौजूदगी है तो सीआरपीएफ की और कंपनियां लाने की क्या जरूरत है?