रायपुर में पहली वोट करने वालों युवाओं को साधने के लिए कांग्रेस मैराथन कराने जा रही है। फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन नाम से यह आयोजन 30 अक्टूबर को होगा। जिसमें 18 से 25 साल तक के युवा भाग ले सकेंगे। मैराथन तेलीबांधा तालाब से सुबह 7 बजे शुरू होगी और घड़ी चौक होते हुए गांधी मैदान तक जाएगी। मैराथन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कन्हैया कुमार और छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट्स इन्फ्लूएंसर शामिल होंगे।
मैराथन में प्रथम 100 विजेताओं से सीएम भूपेश बघेल मुलाकात करेंगे। कांग्रेस ने 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट देने वाले लोगों की संख्या लगभग 18 लाख है। कांग्रेस पार्टी का फोकस इन्हीं 18 लाख वोटर्स पर है। नव वोटर्स को पार्टी के साथ जोड़ने और कांग्रेस को वोट डालने के लिए पार्टी कई तरह के अभियान भी चला रही है।
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
मैराथन में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक और क्यूआर कोड के जरिये किया जा सकता है और ऑफलाइन फॉर्म के जरिए भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जिसको पार्टी के कार्यकर्ता फर्स्ट टाइम वोटर्स के बीच में ले जा रहे है।
युवाओं के लिए सरकार की ये हैं प्रमुख योजनाएं
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने 5 साल में युवाओं के लिये राजीव युवा मितान के 13 हजार 242 क्लब बनाए और 132 करोड़ की राशि दी गई। 44 हजार शासकीय पदों पर नौकरी दी गयी और 42 हजार शासकीय पदों पर भर्ती जारी। 10 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय एवं 33 बाकी कॉलेज खुले।
राज्य चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के लिए 4 नये मेडिकल कॉलेज 3 नये निजी मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं और 4 प्रक्रिया में है। 1 लाख से अधिक युवाओं के लिये निशुल्क बस सेवा की शुरुआत की गई। ब्लॉक स्तर पर निशुल्क 144 स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना शुरू की गई।

