Friday, December 27, 2024
Homeखेलवॉर्नर-मार्श के बाद जाम्पा का कहर, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर हासिल...

वॉर्नर-मार्श के बाद जाम्पा का कहर, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर हासिल की दूसरी जीत

पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 368 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा बाबर ब्रिगेड नहीं कर पाई.

ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. 20 अक्टूबर (शुक्रवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और एडम जाम्पा रहे. वॉर्नर औरमार्श ने शतकीय पारी खेली, वहीं जाम्पा ने चार खिलाड़ियों को आउट किया.

368 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत सधी रही. अब्दुल्ला..शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के टूटते ही पाकिस्तानी पारी का मोमेंटम बिगड़ गया और उसने लगातारअंतराल में विकेट खोए. पाकिस्तान टीम 45.3 ओवरों में 305 रनों पर ढेर हो गई.

पाकिस्तान के लिए ओपनर इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. वहीं दूसरे ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 64 रनों का योगदान दिया. वहीं मोहम्मद रिजवान ने 46 और सऊद शकील ने 30 रनों की पारी खेली. लेग-स्पिनर एडम जाम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं मार्कस स्टोइनिस और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिला.

पाकिस्तान की पारी की हाइलाइट्स:
पहला विकेट: अब्दुल्लाह शफीक (64) आउट मार्कस स्टोइनिस, 134/1
दूसरा विकेट: इमाम उल हक (70) आउट मार्कस स्टोइनिस, 154/2
तीसरा विकेट: बाबर आजम (18) आउट एडम जाम्पा, 175/3
चौथा विकेट: सऊद शकील (30) आउट पैट कमिंस, 232/4
पांचवां विकेट: इफ्तिखार अहमद (26) आउट एडम जाम्पा, 269/5

छठा विकेट: मोहम्मद रिजवान (46) आउट एडम जाम्पा, 274/6
सातवां विकेट: उसामा मीर (0) आउट जोश हेजलवुड, 277/7
आठवां विकेट: मोहम्मद नवाज (14) आउट एडम जाम्पा289/8
नौवां विकेट: हसन अली (8) आउट मिचेल स्टार्क, 301/9
दसवां विकेट: शाहीन आफरीदी (10) आउट पैट कमिंस, 305/10

ऑस्ट्रेल‍िया ने मैच में धाकड़ शुरुआत की, डेव‍िड वॉर्नर और बर्थडे बॉय म‍िचेल मार्श ओपन‍िंंग करने के ल‍िए आए, शुरुआत 6 ओवर्स में ही कंगारू टीम ने 37 रन बटोर ल‍िए. हालांकि इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने गेंदबाजी के कुछ मौके बनाए. शाहीन थोड़े अनलकी रहे, शादाब खान की जगह मैच में खेल रहे उसमा मीर ने पांचवे ओवर में डेव‍िड वॉर्नर का बेहद आसान कैच छोड़ द‍िया.

इस जीवनदान का वॉर्नर ने भपूर फायदा उठाया और मार्श के साथ मिलकर दोहरी शतकीयसाझेदारी कर डाली. वॉर्नर और मार्श दोनों ने ही अपने-अपने शतक पूरे कर लिए. मार्श ने 108 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 9 छक्के लगाए. मार्श को शाहीन आफरीदी ने आउट किया. मार्श-वॉर्नर के बीच 33.5 ओवरों में 259 रनों की साझेदारी हुई. शाहीन ने मार्श को आउट करने के बाद अगली गेंद परमैक्सवेल को भी चलता कर दिया.

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी284- डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 2017 269- डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 2022259- डेविड वार्नर और मिचेल मार्श बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023258*- डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच बनाम भारत, मुंबई, 2020
246- एरॉन फिंच और शॉन मार्श बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2013

जन्मदिन पर वनडे शतक लगाने वाले लगाने वाले बल्लेबाज
140*- टॉम लैथम बनाम नीदरलैंड्स, हैमिल्टन, 2022 (30वां जन्मदिन)
134- सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 1998 (25वां)

131*- रॉस टेलर बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले, 2011 (27वां)
130- सनथ जयसूर्या बनाम बांग्लादेश, कराची, 2008 (39वां)
100*- विनोद कांबली बनाम इंग्लैंड, जयपुर 1993 (21वां)
101*- मिचेल मार्श बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023 (32वां)

मैक्सवेल के बाद स्टीव स्मिथ भी सस्ते में निपट गए. हालांकि वॉर्नर की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने 163 रनों की जबरदस्त पारी खेली. वॉर्नर ने 124 गेंदों की पारी में 14 चौके और 9 छक्के लगाए. वॉर्नर को हारिस रऊफ ने चलता किया. लगातार विकेट गिरने के चलते ऑस्ट्रेलिया ने मोमेंटम गंवा दिया.ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ विकेट पर 367 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने पांच खिलाड़ियों को आउट किया.

ऑस्ट्रेल‍िया की पारी की हाइलाइट्स: (367/9)
पहला विकेट: मिचेल मार्श (121) आउट शाहीन आफरीदी, 259/1
दूसरा विकेट: ग्लेन मैक्सवेल (0) आउट शाहीन आफरीदी, 259..

तीसरा विकेट: स्टीव स्मिथ (7) आउट उसामा मीर, 284/3
चौथा विकेट: डेविड वॉर्नर (163) आउट हारिस रऊफ, 325/4
पांचवां विकेट: जोश इंग्लिस (13) आउट हारिस रऊफ, 339/5
छठा विकेट: मार्कस स्टोइनिस (21) आउट शाहीन आफरीदी, 354/6
सातवां विकेट: मार्नस लाबुशेन (8) आउट हारिस रऊफ, 360/7
आठवां विकेट: मिचेल स्टार्क (2) आउट शाहीन आफरीदी, 363/8
नौवां विकेट: जोश हेजलवुड (0) आउट शाहीन आफरीदी, 363/8

वर्ल्ड कप में 5 विकेट हॉल (PAK तेज गेंदबाज)
वसीम अकरम- 28/5 vs नामीबिया, 2003
वहाब रियाज- 46/5 vs भारत, 2011
सोहेल खान- 55/5 vs भारत, 2015
मोहम्मदआमिर- 30/5 vs ऑस्ट्रेलिया, 2019
शाहीन आफरीदी- 35/6 vs बांग्लादेश, 2019
शाहीन आफरीदी- 54/5 vs ऑस्ट्रेलिया, 2023

वनडे में सर्वाधिक 150 प्लस स्कोर

8- रोहित शर्मा
7- डेविड वार्नर
5- सचिन तेंदुलकर
5- क्रिस गेल
5- विराट कोहली

दोनों ओपनर्स के शतक (वर्ल्ड कप मैच)
उपुल थरंगा & तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) बनाम जिम्बाब्वे, पल्लेकेले, 2011
उपुल थरंगा & तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका).बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2011
रोहित शर्मा & केएल राहुल (भारत) बनाम श्रीलंका, लीड्स, 2019
डेविड वार्नर & मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान,बेंगलुरु, 2023

मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों की शुरुआत खराब रही थी और उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाए थे. ऑस्ट्रेलिया को भारत (6 विकेट) और साउथ अफ्रीका (134 रन) से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं श्रीलंका को उसने मात दी थी. दूसरी ओर पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंकाको पराजित किया, वहीं भारत के हाथों उसे शिकस्त मिली थी. अब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी जीत हासिल की.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.पाकिस्तान की प्लेइंग-11: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments