आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (8 अक्टूबर) को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक से बढ़कर एक स्टार प्लेयर हैं, जो इस महामुकाबले में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं.
भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन है, वहींभारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है. देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऐसे प्लेयर्स की फौज है, जो इस महामुकाबले में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं…. ऐसे में भारत को उन्हें जल्दी आउट करना होगा या उनका विकेट लेना होगा. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में..
डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर को भारत में क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. पिछले समय से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.हालिया वनडे सीरीज में भी उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाए थे, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के सामने यह चुनौती होगी कि वह डेविड वॉर्नर को बड़े स्कोरबनाने से रोकें. वॉर्नर ने भारत के खिलाफ अभी तक 25 वनडे मुकाबलों में 51.04 की औसत से 1174 रन बनाए हैं.
स्टीव स्मिथ
इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ रहने वाले हैं. स्मिथ ने भारत के खिलाफ अबतक 27 वनडे मैचों में 1260 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.78 का रहा है. क्रीज पर सेट हो जाने के बाद स्मिथ को आउट करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में स्मिथ को शुरुआतमें ही पवेलियन रवाना करना होगा.
मिचेल स्टार्क
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज से भारत को खासा सावधान रहना होगा. स्टार्क अधिकतर टीम इंडिया के ओपनर्स औरस्टार बल्लेबाजों को ही अपना शिकार बनाते हैं. भारत के खिलाफ 17 वनडे मैच में मिचेल स्टार्क ने 26 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार रोहित शर्मा कोआउट किया है. वहीं शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव को भी वह 2-2 बार आउट कर चुके हैं.
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का शुमार मौजूदा समय के शानदार गेंदबाजों में होता है. पैट कमिंस को काबू में रखना काफी जरूरी है. कमिंस भारत के खिलाफ अबतक 19 वनडे मैच खेलकर 26 विकेट झटक चुके हैं.कमिंस निचले क्रम के बल्लेबाज के तौर पर भी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं.
एडम जाम्पा
दाएं हाथ के लेग-स्पिनर एडम जाम्पा भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं. जाम्पा ने भारत के खिलाफ 21 वनडे मैचों में 34 विकेट हासिल किए हैंजाम्पा वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को पांच बार आउट कर चुके हैं. चार मौकों पर उन्होंने रोहित शर्मा को भी पवेलियन भेजा हुआ है. ऐसे में जाम्पा से भारत को सावधान रहना होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में अबतक तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम को दो और भारत को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई. पिछली बार जब दोनों इस मैदान पर भिड़े थे, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं.जिसमें भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है. यानी आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट.कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार .शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क.