Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़PSC Scam: आम आदमी पार्टी ने घेरा सीएम हाउस, पुलिस से धक्का-मुक्की,...

PSC Scam: आम आदमी पार्टी ने घेरा सीएम हाउस, पुलिस से धक्का-मुक्की, बेरिकेड तोड़ा

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में हो रही गड़बड़ियों को लेकर शनिवार आम आदमी पार्टी ने सीएम हाउस घेराव के दौरान जमकर हंगामा किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सप्रे मैदान के पास ही रोक दिया। इस दौरान ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी।पुलिस और आप कार्यकर्ताओं में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।

आम आदमी पार्टी के नेता सूरज उपाध्याय ने कहा की जब CGPSC 2021 -2022 की चयन सूची आई थी उसी समय अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों ने आपत्ति दर्ज की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस मामले में सबूत दो,कार्रवाई की जाएगी। हाईकोर्ट ने चयन सूची में शामिल लोगों की भर्ती पर रोक भी लगा दी। लेकिन गड़बड़ी में शामिल लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आप के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा छत्तीसगढ़ में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है। शिक्षक दिवस के दिन एक शिक्षिका के साथ अनाचार की घटना हुई। रक्षा बंधन के दिन एक बहन की आबरू लूटी गई। 2 दिन पहले धरसींवा में 5 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है।

आप नेता का कहना है कि पार्टी महिला सुरक्षा और CGPSC में हो रही गड़बड़ियों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थी। लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक हमें बीच रास्ते में ही रोक दिया है।

CGPSC की 2021-22 की सिलेक्शन लिस्ट विवादों में घिरी है। आरोप है कि भर्ती में फर्जीवाड़ा और भाई-भतीजावाद किया गया है। पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने हाईकोर्ट में पीएससी में सिलेक्ट अफसरों के रिश्तेदारों की लिस्ट दी है। हाईकोर्ट ने जनहित याचिका दायर होने के बाद 13 नियुक्तियों पर रोक भी लगा दी है। हालांकि कुछ तथ्यों को लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता पर नाराजगी भी जताई। कोर्ट ने राज्य सरकार और PSC को निर्देशित किया है कि जो सूची याचिकाकर्ता ने पेश की है, उसके तथ्यों की सत्यता की जांच कर लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments