कोरबा जिले के देवपहरी पर्यटन स्थल में बाढ़ आने से 4 युवा फंस गए। हालांकि कई घंटों तक चले रेस्क्यू के बाद दोनों युवक और युवतियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।बताया जा रहा है कि तेज बारिश से अचानक जल स्तर बढ़ गया था।
खुद को बचाने के लिए चारों युवा पहले एक छज्जे पर चढ़कर अपनी जान बचाई फिर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव के चलते निकालना मुश्किल हो रहा था। आखिरकार ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम और पुलिस को बुलाया। जिसके बाद गोताखोरों ने सभी को बाहर निकाला।
युवक-युवती जांजगीर-चांपा जिले से पिकनिक मनाने देवपहरी आए हुए थे। सुबह 11 बजे पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे लेकिन शाम करीब 4 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते देवपहरी वाटरफॉल में पानी का स्तर बढ़ गया और चारों फंस गए। करीब 8 बजे पुलिस और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया।
कहां है देवपहरी पिकनिक स्पॉट?
देवपहरी कोरबा जिले का एक गांव है जो कोरबा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर है। इसी गांव के पास चौराणी नदी में गोविंद कुंज जलप्रपात है। जहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। आसपास खूबसूरत पहाड़ और हरियाली के चलते यहां का नजारा काफी मनमोहक होता है।