Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़लखमा ने ली माथुर के बस्तर दौरे पर चुटकी,कहा ;रमन-बृजमोहन को हेलीकॉप्टर...

लखमा ने ली माथुर के बस्तर दौरे पर चुटकी,कहा ;रमन-बृजमोहन को हेलीकॉप्टर में नहीं बैठा रहे माथुर

रायपुर। बयानों से चर्चा में रहने वाले उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के लगातार बस्तर दौरे को लेकर फिर चुटकी ली है,किराये के हेलीकॉप्टर में बैठकर माथुर बस्तर की सियासी जमीन नाप रहे हैं। मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसते कहा कि ओम माथुर को रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल जैसे नेताओं पर भरोसा ही नहीं रहा। इसलिए वे अपने साथ उन्हें हेलीकॉप्टर में बैठाकर दौरे के लिए नहीं लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में रमन और बृजमोहन जैसे नेताओं की उपेक्षा हो रही है इसलिए ये दोनों कांग्रेस को सहयोग करेंगे।

कवासी बोले कि ओम माथुर बस्तर घूम रहे हैं तो मैं उनका स्वागत करता हूं लेकिन हिंदुस्तान का पहला ऐसा प्रदेश प्रभारी हमने देखा है, जो अकेले घूमते हैं। आमतौर पर प्रदेश प्रभारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री साथ घूमते है लेकिन इनके प्रभारी भीतर की गुटबाजी की वजह से अकेले घूम रहे हैं और किसी को साथ लेकर नहीं जाते।

रमन सिंह 15 सालों से मुख्यमंत्री और बृजमोहन अग्रवाल मंत्री रहें हैं, ये प्रदेश के स्थानीय नेता हैं। ओम माथुर थोड़े ही मुख्यमंत्री बन जाएंगे लेकिन माथुर को भाजपा नेताओं पर भरोसा ही नहीं रह गया है। हमारी सरकार में आम लोग भी हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री के साथ बैठ रहे हैं। लेकिन माथुर अपने ही नेताओं को हेलीकॉप्टर में नहीं बिठा रहे हैं।

आगे उन्होंने कहा कि बस्तर में आरएसएस का राज नहीं चलेगा। यहां हमने 1 सीट से 12 सीटें बनाई है। हमारे बस्तर में एक भी सीट कोई दूसरी पार्टी नहीं जीत सकती है। ओम माथुर 12 सीटें जीतने का दावा कह रहे हैं। वे केवल जमानत जब्त होने से बचा लें।पू रे देश में जीएसटी और महंगाई की मार है जिसे आम जनता देख रही है।

बस्तर में संभागीय सम्मेलन को लेकर कहा
2 जून को बस्तर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन है। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर में 2 तारीख को कार्यक्रम किया जाना है। जिसमें बस्तर में हुए विकासकार्यों की समीक्षा की जानी है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम दिग्गज नेता यहां जुटेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments