रायपुर-राजधानी रायपुर में ई-रिक्शा की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद डीकेएस अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। हादसे के गुस्साए परिजनों ने चालक पर एफआईआर करने की मांग की है। उन्होंने कहा, जब तक आरोपी पर कार्रवाई होगी वो शव लेकर नहीं जाएंगे।
यह मामला शहर के वार्ड क्रमांक 13, फोकोटपारा का है। जानकारी के अनुसार, घटना करीब 3 बजे हुई। फोकोटपारा निवासी जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ मोहल्ले के चौक पर खड़ा था और बातचीत कर रहा था। इसी दौरान ई-रिक्शा से मोहम्मद आसिफ खान वहां आया और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए जितेंद्र को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि जितेंद्र वहीं गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद जितेंद्र के दोस्त और परिवार वाले उसे लेकर पहले अंबेडकर अस्पताल पहुंचे। वहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार और दोस्त तुरंत जितेंद्र को डीकेएस अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन शाम करीब 5.30 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक जितेंद्र की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों और परिवार वालों की भीड़ जमा हो गई। गुस्से में परिवार वालों ने शव लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- जब तक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगी वो शव नहीं ले जाएंगे। परिवार का आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर की गई हत्या है।

