Sunday, January 25, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

बलौदाबाजार हिंसा केस में गिरफ्तार किए गए अमित बघेल को आज CJM कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 20 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया। पुलिस ने अमित बघेल को बलौदाबाजार से रायपुर सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया है। वह हिंसा और आगजनी के मामले में गिरफ्तार हैं।आपको बता दें कि बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस ने करीब डेढ़ साल बाद एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। 10 जून 2024 को हुई इस घटना में अब तक 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अमित बघेल के गिरफ्तारी के ताजा कार्रवाई के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।वहीं इस मामले में अमित बघेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित बघेल के मुताबिक उनके खिलाफ सरकार षड़यंत्र रच रही है।

अमित बघेल को लगा कोर्ट से बड़ा झटका!
जबलपुर सोशल मीडिया पर व्यूज़ पाने की होड़ में लोग किस हद तक गिर सकते हैं, यह एक बार फिर जबलपुर में देखने को मिला है। यहां एक शख्स ने हवाई जहाज़ की इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़े एआई जनरेटेड फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर की गई इन रील्स में कहीं जबलपुर रेलवे स्टेशन, तो कहीं खेतों में हवाई जहाज़ की इमरजेंसी लैंडिंग दिखाई गई है। आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई इन रील्स के ज़रिए जबलपुर में विमान हादसों की झूठी खबरें फैलाई गईं।इन वायरल रील्स में दिख रहा युवक जबलपुर की अलग-अलग जगहों पर हवाई जहाज़ की इमरजेंसी लैंडिंग होने का दावा करता नजर आता है, जिससे आम लोगों में भ्रम और पैनिक की स्थिति पैदा हो गई। रील्स के तेज़ी से वायरल होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले का संज्ञान लिया।
रेलवे स्टेशन पर प्लेन उतारने का वीडियो,
धमतरी में किसानों का गुस्सा खुलकर सड़कों पर नजर आया। धान खरीदी व्यवस्था में अचानक हुए बदलाव के विरोध में किसान बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि ऑनलाइन टोकन व्यवस्था बंद कर ऑफलाइन टोकन लागू किए जाने से वे परेशान हो चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी   किसानों के लिए राहत का जरिया है, लेकिन धमतरी में यही व्यवस्था अब किसानों के लिए परेशानी की वजह बन गई है। पहले ऑनलाइन टोकन व्यवस्था लागू थी। जिसके तहत किसान तय तारीख पर अपनी उपज बेच पा रहे थे, लेकिन 15 जनवरी के बाद ऑनलाइन टोकन बंद कर 15 दिनों के लिए ऑफलाइन टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है। दूसरी तरफ भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कवर्धा में बड़ा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर चक्काजाम कर दिया। किसान संघ की मांग है कि धान खरीदी की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई जाए।
धान खरीदी व्यवस्था में अचानक हुए बदलाव से नाराज ​हुए किसान

राजधानी रायपुर से सटे आरंग क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पारागांव के पास मूरूम से लदे एक हाईवा वाहन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।, मृतक श्रवण जलक्षत्री, उनका बेटा मंगलू जलक्षत्री और छह वर्षीय पोता तिलक जलक्षत्री बाइक से महानदी की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे, तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर उछलकर गिर पड़े और हाईवा का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे-53 पर भयावह दृश्य देखने को मिला, जहां सड़क पर खून बिखर गया और बाइक के परखच्चे उड़ गए।

रायपुर में हाइवा ने पिता -पुत्र समेत 3 को कुचला .मौत

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ऑर्केस्ट्रा में अश्लील डांस मामले में SDM तुलसी दास को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने खुद इस कार्यक्रम में शामिल होकर अश्लील डांस को बढ़ावा दिया था। कमिश्नर महादेव कावरे ने जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबन आदेश जारी किया है।जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि अश्लील डांस के लिए नियम विरुद्ध अनुमति दी गई थी। कार्यक्रम में डांसर्स ने अश्लील डांस किए थे। मंच पर कपड़े उतारकर पब्लिक को प्राइवेट पार्ट्स दिखाती नजर आई थीं। कार्यक्रम में SDM तुलसी दास मरकाम और पुलिसकर्मी मौजूद थे। वह पैसे लुटाते और VIDEO भी बनाते नजर आए थे।वहीं SP वेदव्रत सिरमौर्य ने ऑर्केस्ट्रा डांसर्स से KISS लेने वाले और मस्ती करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

अश्लील डांस एंजॉय, VIDEO बनाने, परमिशन देने वाले SDM सस्पेंड

9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी 65साल के खिलाफ अब नगर निगम सख्त कार्रवाई करने जा रही है। आरोपी के अवैध मकान को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। रायपुर की मेयर मीनल चौबे ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है।मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, आरोपी का मकान नियमों के खिलाफ बना हुआ है। तय समय सीमा तक जवाब नहीं मिलने पर निगम द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ किया है कि गंभीर अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।अब्दुल अंसारी नाबालिग बच्ची से रेप का आरोपी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 7 से 11 जनवरी के बीच अपने ही मोहल्ले की 9 साल की बच्ची को चॉकलेट और खाने-पीने की चीजों का लालच देकर कई बार अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बच्ची से रेप के आरोपी के मकान पर चलेगा बुलडोजर

छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पत्रकार पर 3 क्रेशर कारोबारियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पत्रकार की कार रोक कर गाली-गलौज की, फिर जान से मारने की धमकी दी। गाड़ी से उतरने के लिए कहा। पत्रकार कार से बाहर नहीं निकला तो लोहे की रॉड से शीशा तोड़ दिया। पत्रकार के चेहरे और माथे पर चोटें आईं।घायल हालत में पत्रकार ने कार आगे बढ़ाई, जो खेत में चली गई। इस दौरान कार का एक दरवाजा खुल गया। आरोपियों ने पत्रकार के साथी को पकड़ लिया। पत्रकार ने कार तेजी से आगे बढ़ाई और किसी तरह नजदीकी थाने पहुंचा।आरोपियों ने पत्रकार के साथी को रॉड से पीटा। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई। पत्रकार अवैध खनन से जुड़ी रिपोर्टिंग करने गए थे।इस घटना की छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण ने निदा करते हुए हमलावरों प् कड़ी कार्रवाई की मांग की है

पत्रकार पर हमला…कार रोककर रॉड से तोड़ा शीशा,VIDEO

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 6 इंच जमीन के लिए भतीजे ने फरसे से चाचा का गला काट दिया। गितकेरा गांव में 2 भाइयों के बीच घर बनाने को लेकर विवाद हुआ। दोनों भाई का घर अगल-बगल में है। बड़ा भाई घर बनवा रहा था। आरोप है कि उन्होंने छोटे भाई के घर की 6 इंच जमीन पर कब्जा कर लिया था।बंटवारे को लेकर दोनों परिवार में पिछले 10 सालों से विवाद था। इसी बात को लेकर 15 जनवरी को फिर दोनों परिवार के बीच झगड़ा हुआ, मारपीट भी हुई थी। थोड़ी देर बाद आरोपी भतीजा यशवंत यादव 38 साल पूजा घर में रखा फरसा लेकर दौड़ते-दौड़ते आया और चाचा नारायण यादव 45साल पर हमला कर दिया।वारदात का लाइव वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। चाचा को मारने के बाद भतीजे ने थाने पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया। मामला पलारी थाना क्षेत्र के का है।

6 इंच जमीन के लिए फरसा से गला काटने का..VIDEO

सागर जिले में एक महिला और युवक का नग्न अवस्था में सड़क पर भागते हुए वीडियो सामने आया है। दूसरा वीडियो भी है, जिसमें महिला अकेली बिना कपड़े पहने सड़क पर चल रही है। सामने आए इस वीडियो को दुष्कर्म मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि,VCN टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।मामला मोतीनगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 11 जनवरी की रात एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। पीड़िता ने 12 जनवरी को मोतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।शिकायत में आरोप है कि महिला के बेटे का दोस्त हीरालाल देर रात घर में घुसा और दुष्कर्म किया। FIR दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया।कुछ समय बाद आरोपी का शव बांदरी थाना क्षेत्र में मिला। वह एक खेत में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

नग्न अवस्था में भागते दिखे महिला और युवक

गरियाबंद में अश्लील डांस के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट करते हुए एक भाजपा नेता के कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने डांस करते BJP नेता का वीडियो जारी किया है।बताया जा रहा है कि इस वीडियो में BJP नेता निर्भय ठाकुर दिखाई दे रहे हैं, कांग्रेस ने साथ में तंज कसते हुए लिखा है कि भाजपाई जिसे ‘ कला’ कहते हैं उसी ‘कला’ का आनंद लेते हुए भाजपा नेता दिखाई दे रहे हैं।  बताया जा रहा है कि निर्भय सिंह ठाकुर मैनपुर जनपद में सभापति हैं। गरियाबंद कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने बताया निर्भय सिंह ठाकुर मैनपुर तहसील में BJP का जनपद सदस्य है।

गरियाबंद अश्लील डांस मामले में आया ट्विस्ट,

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments