Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच टिकट का ऐलान आज

रायपुर में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच टिकट का ऐलान आज

रायपुर-भारत के प्रमुख स्टेडियमों में शुमार रायपुर का शहीद वीर नारायण सिह अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम  एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए तैयार है। इसी महीने 21 तारीख को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। इससे पहले 3 दिसंबर को भी यहां भारत और साऊथ  के बीच एकदिवसीय मुकाबला आयोजित हुआ था। 23 जनवरी को होने वाले इस मैच को लेक रछत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रशंसकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह सीरीज पांच मैचों का होगा।रायपुरके अलावा मुकाबले नागपुर, गुवाहाटी, विशाखपट्नम और तिरुवनंतपुरम में खेले जायेंगे।

इस मुकाबले के टिकटों की कीमत और बिक्री से जुड़ी जानकारी आज सार्वजनिक की जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ  इस संबंध में आज एक प्रेसवार्ता करेगा, जिसमें मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारियां मीडिया के साथ साझा की जाएंगी। प्रेसवार्ता में संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत इस साल मार्च से होगी। आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रायल चेलेंजर बेंगलुरु (RCB) के होम ग्राउंड को लेकर हाल ही में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हालिया घटनाक्रम के बाद फ्रेंचाइजी ने होम ग्राउंड बदलने पर विचार किया था। अब यह तय हो गया है कि RCB के दो मुकाबले रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। यानी इस सीजन में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB का कोई भी मैच नहीं होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments