Wednesday, January 14, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने सभी विवाहों का पंजीयन अब अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में राजपत्र में भी अधिसूचना जारी कर दी गई है।जिन दंपतियों का विवाह 29 जनवरी 2016 के बाद हुआ है, उन्हें निर्धारित प्रक्रिया और समय-सीमा के भीतर विवाह पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा तय नियमों और दस्तावेजों का पालन करना होगा।विवाह पंजीयन को अनिवार्य किए जाने से फर्जी विवाह, बाल विवाह और अन्य सामाजिक कुप्रथाओं पर भी प्रभावी अंकुश लग सकेगा। साथ ही महिलाओं के कानूनी अधिकारों को मजबूती मिलेगी। सरकार के इस फैसले का उद्देश्य विवाह से संबंधित रिकॉर्ड को विधि सम्मत और प्रमाणिक बनाना है, ताकि भविष्य में संपत्ति, भरण-पोषण, उत्तराधिकार और वैवाहिक विवादों से जुड़े मामलों में कानूनी जटिलताओं को रोका जा सके। पंजीकृत विवाह होने से पति-पत्नी दोनों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे।

छत्तीसगढ़वासियों के लिए जरूरी खबर,

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को एक और किसान से सुसाइड की कोशिश की है। धान नहीं बेच पाने से परेशान किसान ने तहसील कार्यालय के बाहर जहर पी लिया। जिसे इलाज के लिए बिलासपुर में भर्ती किया गया है। मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है।, पीड़ित किसान का नाम बैसाखू मरकाम (60) है। वह झांझ गांव का रहने वाला है। ऑनलाइन रिकॉर्ड में रकबा कम दिखाने के कारण वह ज्यादा धान नहीं बेच पा रहा था। किसान ने अब तक महज 15 क्विंटल धान ही बेचा था। सुधार कार्य के लिए वह तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था।कोरबा जिले में 24 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना है। इससे पहले धान बिक्री के लिए टोकन नहीं मिलने से परेशान किसान ने कीटनाशक पी लिया था। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसान ने पटवारी से लेकर तहसील ऑफिस तक के चक्कर काटे। जनदर्शन में भी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

तहसील ऑफिस में किसान ने पीया जहर,:कोरबा में 24 घंटे में 2 घटना

वनडे और टी-20 मैचों के बाद अब रायपुर क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। राजधानी रायपुर में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कर दी है।मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सीईओ से मुलाकात हुई है। जिसमें रायपुर में दो IPL मैच कराने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही अब तक चल रही अटकलों पर विराम लग गया है और यह लगभग तय हो गया है कि 13 साल बाद छत्तीसगढ़ में IPL का रोमांच फिर से देखने को मिलेगा।बताया जा रहा है कि RCB टीम मैनेजमेंट पहले ही रायपुर के मैदान का निरीक्षण कर चुका है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से भी बातचीत पूरी हो चुकी है। अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आयोजन को लेकर तैयारियां तेज होने की उम्मीद है।

13 साल बाद छत्तीसगढ़ लौटेगा IPL:रायपुर में होंगे दो मुकाबले

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाला केस में हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर और रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को जमानत दे दी है। वहीं शराब घोटाला मामले में 2 आरोपी मुकेश मनचंदा और अतुल सिंह को भी जमानत मिली है।बता दें कि छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाला 140 करोड़ रुपए से अधिक का है। आरोप है कि 140 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध वसूली की गई है, इसमें अफसर से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल हैं। अलग-अलग राइस मिलर्स के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम और एफसीआई में कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया जाता रहा। इस घोटाले में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को अरोपी बनाए गए हैं और दोनों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया था। इसके बाद दोनों को जेल दाखिल किया गया था। अब हाईकोर्ट से दोनों को जमानत मिल गई है।

अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को मिली जमानत

सूरजपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस के मामले में वन विभाग ने बड़ी करवाई की है सोमवार को जिस अश्लील डांस के वीडियो ने पूरे छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया था। आज उस मामले में वन विभाग का बड़ा हंटर चला है। महकमे ने 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।दरअसल, कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जंगल की आग की तरह फैला था, ये वीडियो कुमेली के वन विभाग रेस्ट हाउस का था। जहाँ सरकारी मर्यादाओं को ताक पर रखकर अश्लील गानों पर महफिल सजाई गई थी। जैसे ही यह शर्मनाक वीडियो आला अधिकारियों की नज़रों में आया, तो विभाग एक्शन मोड दिखे।DFO ने इस मामले में दो अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सस्पेंड होने वालों में डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और वनपाल शैलेश टीना लकड़ा शामिल हैं,

सूरजपुर फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस पर एक्शन

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रायपुर से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने पूछा है कि बृजमोहन अग्रवाल को स्काउट गाइड जंबूरी अध्यक्ष के पद से कैसे और किस आधार पर हटाया गया। इस मामले में राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग ने 13 दिसंबर 2025 को एक आदेश जारी कर स्कूली शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को भारत स्काउट्स-गाइड्स छत्तीसगढ़ का राज्य अध्यक्ष मनोनीत किया था । इससे पहले जब बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा मंत्री थे, तब उन्हें स्काउट्स-गाइड्स का राज्य अध्यक्ष बनाया गया था। बालोद में 9 से 13 जनवरी तक देश का पहला रोवर्स-रेंजर्स जंबूरी का आयोजन किया गया । बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि मैं अध्यक्ष हूं और कार्यक्रम के बारे में मुझे पता ही नहीं है। आयोजन नवा रायपुर में होना था, लेकिन गलत तरीके से बालोद में व्यवस्था की गई। 10 करोड़ की गड़बड़ी का भी दावा किया।

हाईकोर्ट ने पूछा-स्काउट गाइड जंबूरी के अध्यक्ष को कैसे हटाय

राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े 20 मिनट में दो कारोबारियों से 13 लाख रुपए की उठाईगिरी हुई है। गंज थाना इलाके में 5 आरोपियों ने कार का कांच तोड़कर 10 लाख रुपए कैश समेत लाखों का इलेक्ट्रानिक सामान पार कर दिया। जबकि देवेंद्र नगर थाना इलाके में ​​​​​​व्यापारी के कार का कांच तोड़कर 3 लाख रुपए की उठाईगिरी कर ली है।इन दोनों ही मामले की शिकायत पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस से की है। कारोबारियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।विधानसभा इलाके के स्वर्णभूमि परिसर निवासी कारोबारी प्रवेश अग्रवाल ने बताया किजब डायग्नोस्टिक क्लिनिक में डॉक्टर से मिलकर 6.20 बजे निकले तो कार की कांच का शीशा टूटा देखा। कार के पास जाकर सामान की जांच की तो उसमें रखा 10 लाख कैश, एपल लैपटॉप, सैमसंग टैब, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क और स्लिंग बैग में रखे पांच डेबिट और क्रेडिट कार्ड गायब थे।

रायपुर में 20 मिनट में दो कारोबारियों से उठाईगिरी

छत्तीसगढ़ के कांकेर में दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक का सवार घायल हो गया। इस मामले में मृतक के चाचा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने घायल युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक, पीव्ही 09 सत्यानंदनगर निवासी सूरज सरकार 27 साल अपने भाई राज सरकार के साथ बाइक से पखांजूर जा रहे थे। वे कुमुद मंडल के खेत (पीव्ही 31) के पास पहुंचे। इस दौरान रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने दोनों भाई को टक्कर मार दी।इस हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल पखांजूर ले जाया गया। राज सरकार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर रेफर किया रस्ते में दोनों की मौत हो गई .पखांजूर पुलिस मामले की जांच कर  रही है।

2 बाइकों में भिड़ंत…दो सगे भाइयों की मौत

रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हुई हत्या और लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने आज तेलीबांधा थाने के सामने प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने किया।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राजधानी रायपुर में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इन्हें रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। उनका कहना है कि आम लोग भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं, जबकि अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।कांग्रेस का यह प्रदर्शन तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर में हुई जघन्य हत्या की घटना के विरोध में किया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लूट, चोरी, मारपीट, छेड़छाड़ और हत्या जैसी घटनाओं से रायपुर अपराध का गढ़ बनता जा रहा है।

हत्या के विरोध में कांग्रेस ने तेलीबांधा-थाने में किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने अपहरण, रेप और धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी तांत्रिक को अरेस्ट किया है। जो नाम बदलकर बलौदाबाजार में छुपा हुआ था। पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर जुलूस निकाला।मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। आरोपी तांत्रिक का नाम हेमंत अग्रवाल (41) है। जो अमलेश्वर का रहने वाला है। अपहरण, रेप और धोखाधड़ी के मामले में भिलाई-3 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। लेकिन मौका पाकर आरोपी भाग निकला था।इस दौरान आरोपी छत्तीसगढ़ से बाहर अन्य राज्यों में रहा। बाद में वह बलौदाबाजार पहुंचा। वह नाम बदलकर गीतपुरी इलाके में रह रहा था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

थाने से भागने वाला आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार,जुलूस निकाला

महादेव ऑनलाइन बुक (MOB) से जुड़े अंतरराष्ट्रीय अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर कार्रवाई की है। ED रायपुर जोनल ऑफिस ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 21.45 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है।अटैच की गई संपत्तियों में लगभग 98.55 लाख रुपए की चल संपत्ति और भारत-दुबई में स्थित 27 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इनमें आवासीय मकान, व्यवसायिक दुकानें, कृषि भूमि और लग्जरी अपार्टमेंट शामिल है।ED के अनुसार, जिन लोगों की संपत्तियों को अटैच किया गया है, उनमें महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर और फरार आरोपी रवि उप्पल शामिल हैं। उसकी दुबई स्थित करीब 6.75 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया गया है।इसके अलावा सौरभ चंद्राकर के करीबी सहयोगी रजत कुमार सिंह की भिलाई और दुबई की संपत्तियां भी अटैच की गई है।

महादेव सट्टा केस…ED ने जब्त की 21.45 करोड़ की संपत्ति

मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला और दो मासूम बच्चों का अपहरण हो गया है। बताया जा रहा है कि तीन अज्ञात आरोपियों ने तीनों का अपहरण किया है। अब इस घटना का CCTV फुटैच सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार, घटन शिवपुरी के नरवर थाना क्षेत्र का है। जहां नरवर के अखाड़े के मंदिर के सामने तीन युवक बिना नंबर की वाहन में आते हैं और जा रही महिला और दो मासूमों को गाड़ी में जबरन बैठाकर ले जाते हैं। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।घटना के बाद अब पुलिस मामले को संज्ञान में ले ली है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी कहां के हैं और बच्चों, महिला को क्यों उठाकर ले गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस लगातार लगा रही है।

बीच सड़क पर आरोपियों ने महिला और दो मासूम किया अपहरण
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments