Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नगर निगम आवारा कुत्तों को नसबंदी के बाद बिरयानी खिलाई जा रही है। बीजेपी मेयर जीवर्धन चौहान ने इसकी पुष्टि करते कहा कि नसबंदी के बाद कुत्ते कमजोर न हों, इसलिए निगम ने ऐसा प्रावधान किया है, लेकिन विपक्ष को विकास हजम नहीं हो रहा है। वहीं कुत्तों को बिरयानी खिलाने को लेकर निगम के नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने बीजेपी मेयर जीवर्धन चौहान को घेरा है। उन्होंने ने कहा कि अब आवारा कुत्ते भी बिरयानी खाएंगे। कुत्तों को चिकन या मटन किसकी बिरयानी खिलाई जाएगी। इसके लिए फंड किस मद से खर्च किया जाएगा।

कुत्तों को नसबंदी के बाद बिरयानी खिला रहा नगर निगम

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग में हेड मास्टर प्राथमिक शिक्षक से लेक्चरर पद पर पदोन्नति से जुड़े मामलों में अंतरिम आदेश जारी किया है। इसके साथ ही 22 दिसंबर 2025 को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति डीपीसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।याचिकाकर्ता बृजेश मिश्रा एवं अन्य द्वारा दायर याचिका के मुताबिक वह वर्ष 2010 से हेडमास्टर प्राथमिक के पद पर कार्यरत हैं। एक जनवरी 2022 को आयोजित डीपीसी में उन्हें पदोन्नति के लिए योग्य पाया गया था। बाद में कुछ याचिकाओं के लंबित रहने के कारण उस समय पदोन्नति आदेश जारी नहीं हो सका था।

छ,ग.HC का बड़ा फैसला, इन शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पर लगाई रोक,

छत्तीसगढ़ के कोरबा में बीती रात 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई दरअसल 16 साल की गर्लफ्रेंड अपने नाबालिग बॉयफ्रेंड का मोबाइल घर ले गई थी। लड़की के पिता ने डिस्प्ले पर लड़के की फोटो देखी तो नाराज हो गया और बेटी की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद उसने नाबालिग बॉयफ्रेंड को भी घर बुलाकर उसकी भी लात-घूंसों से पीटाइ कर दी । इस दौरान नाबालिग लड़की ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन उसे बचा लिया गया। इस घटना के बाद नाबालिग लड़के के गुस्साए दोस्तों ने लड़की के घर पहुंचकर तोड़फोड़, पत्थरबाजी की। गर्लफ्रेंड के पिता का सिर फोड़ दिया और परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों पक्ष से 6 लोग घायल हो गए। घटना मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।

बेटी के बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर लात-घूंसों से पीटा…VIDEO

महासमुंद में चौथी की कक्षा में मोना के कुत्ते का नाम पूछने वाले सवाल को लेकर DEO विजय लहरे को कारण बताओ नोटिस कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा यह नोटिस जारी किया गया है।बता दें कि बीते दिनों हुई कक्षा चौथी की परीक्षा में पूछे गए कुत्ते का नाम “शेरू या राम” के सवाल पर नोटिस भेजा गया है। लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने नोटिस में लिखा है कि कुत्ते के नाम के विकल्प में भगवान राम का नाम शामिल करना आपत्तिजनक है। यह एक धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विकल्प है।इससे शासन और शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई है।इसके पहले बीते दिन महासमुंद  में विश्व हिन्दू परिषद ने DEO के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। साथ ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सवाल पर नाराजगी जताई। यहां कक्षा चौथी के पेपर में कुत्ते पर सवाल पूछा गया था।

परीक्षा में कुत्ते का नाम “शेरू या राम”के सवाल पर बवाल

छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम ने 20 करोड़ की बसों को कौड़ियों के दाम पर बेचने की तैयारी कर ली है। पिछले पांच सालों से कबाड़ बन चुकी 69 सिटी बसों की नीलामी प्रक्रिया 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी। इस नीलामी में केवल रजिस्टर्ड बिडर ही भाग ले सकेंगे। इस प्रक्रिया के साथ ही बसों को कबाड़ बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई के न तो कोई सबूत बचेंगे और न ही आगे किसी जांच की गुंजाइश रहेगी।इस नीलामी से निगम की संचित निधि से लगाए गए 10 करोड़ रुपए भी पूरी तरह डूब जाएंगे।बता दें कि 20 करोड़ की लागत से 70 सिटी बस खरीदकर राज्य शासन ने दुर्ग-भिलाई के लिए सेवा शुरू की थी, जिसमें 10 करोड़ रुपये भिलाई निगम ने दिए थे।कोरोना काल में बसों के पहिए थमने के बाद अधिकारियों और संचालन एजेंसी की मिलीभगत से खड़ी बसों के टायर, गियर बॉक्स, इंजन और खिड़की-दरवाजे तक चोरी हो गए।

कंडम हो गई 20 करोड़ की सिटी बसें,

रायगढ़ जिले में  एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरवानी के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बाइक सवार युवक एक तेज रफ्तार ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक दोनों युवक बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे और रायगढ़ क्षेत्र के किसी प्लांट में काम करते थे। वे रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रहे थे, तभी यह दुखद घटना घटित हुई। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और दोनोंऔर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। आगे की जांच जारी है।

रायगढ़: सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत
राजनांदगांव जिले के न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद दुर्ग न्यायालय में भी एहतियातन पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।दुर्ग एसपी के निर्देश पर रूटीन जांच के साथ-साथ बम की धमकी के मद्देनजर पूरे न्यायालय परिसर की सघन तलाशी ली गई।यालय परिसर के चारों प्रवेश द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) लगाए गए हैं। कोर्ट आने-जाने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त, डॉग स्क्वायड को बुलाकर परिसर में बम की तलाश की गई। पूरे परिसर और आसपास के इलाकों में लगभग 60 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।धमकी भरे ईमेल के बाद, जिले के अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
दुर्ग: न्यायालय में बम की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी,

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में वरिष्ठ नागरिकों और राशन कार्डधारी परिवारों का पंजीयन लगातार जारी है। योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों का वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। जिससे उन्हें हर साल 5 लाख तक निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आधार कार्डधारी वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। वय वंदना कार्ड के माध्यम से लिस्टेड शासकीय और निजी अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज संभव होगा। जिससे बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।

70 साल के वरिष्ठ-नागरिकों को 5 लाख का मुफ्त इलाज

छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी और छत्तीसगढ़ डिस्टलरी के संचालक नवीन केडिया को झारखंड ACB टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने उसे गोवा से पकड़ा है। कारोबारी नवीन केडिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच चल रही थी और वह लंबे समय से फरार था।एसीबी ने नवीन केडिया के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था। गिरफ्तारी के बाद अब एसीबी उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोवा से रांची लाने की प्रक्रिया में जुट गई है। रांची लाने के बाद आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, जिससे शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क और लेनदेन को लेकर अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।बता दे कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में भी नवीन केडिया का नाम है। छत्तीसगढ़ डिस्टलरी के संचालक नवीन केडिया पर आरोप है, कि उन्होंने सिंडिकेट को शराब सप्लाई की और उसके बदले में 243.72 करोड़ रुपए कमीशन दिया।

छत्तीसगढ़ का शराब कारोबारी नवीन केडिया गिरफ्तार

बालोद जिले के ग्राम दुधली में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स,नई दिल्ली के तत्वावधान में आज से 5 दिवसीय राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का भव्य आयोजन शुरू हो  रहा है। यह आयोजन देश में पहली बार आयोजित हो रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के 4,252 सहित देश-विदेश से कुल 15,000 रोवर, रेंजर एवं सीनियर स्काउट-गाइड भाग लेंगे, राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ आज 09 जनवरी  को दोपहर 2  बजे राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन करेंगे। उद्घाटन समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव , कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के.के. खंडेलवाल उपस्थित रहेंगे।

आज से राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments