.तिल्दा नेवरा
तिल्दा थाना क्षेत्र में हुई 2 अलग -अलग घटनाओ में जहा 2 लोगो की मौत हो गई,वही एक को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है ,पहली घटना ग्राम नकटी के पास हुई . यहाँ एक सड़क हादसे में दुपहिया वाहन सवार दो भाइयो की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 7:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे तार पोल से टकरा गई।जबकि दूसरी घटना ग्राम सरारी के पास हुई ,यह कार ने बाइक सवार को सामे से टक्कर मर दी ..
मिली जानकारी के अनुसार बरतोरी निवासी साहिल यादव अपने चचेरे भाई 14 वर्षीय भूपेश यादव को अपनी बुलेट में बिठाकर मां बंजारी मंदिर धाम खपरी मढी मेले में घूमने गया हुआ था. माता का दर्शन करने के बाद रात को जब दोनों वापस घर आ रहा थे . तभी ग्राम नकटी के पास रामदूत कंपनी के सामने रोड पर उनकी बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जाकर सीमेंट के पोल में लगी तारों से टकर गई ,इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के समय वहां कुछ लोग मौजूद थे उन्होंने तत्काल दोनों को उठाया और तिल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सूचना देकर 108 को बुलवाया. अस्पताल पहुंचने के बाद जब डॉक्टरों ने देखा तो दोनों को मृत घोषित कर दिया.. इस हादसे की खबर के बाद बरतोरी गांव में मातम छा गया. मृतक रिश्ते में भाई थे.
इसी तरह एक अन्य घटना में एक तेज गिरफ्तार करने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक चला यू आर गंभीर रूप से घायल हो गया. रविवार शाम 4 बजे के आसपास यह घटना ग्राम सरारी के पास हुई. जानकारी के मुताबिक शशांक पहरी का रहने वाला एक युवक अपनी बाइक से तिल्दा मोबाइल बनवाने आया था शाम को वह जब वापस लौट रहा था तभी सरारी गांव के पास तेज रफ्तार आ रही कर सीजी 11 एजी 7402 ने सामने से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही कर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

