मुंगेली -छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) के कोर एरिया में घुसकर जमकर बवाल मचाया.. प्रतिबंधित क्षेत्र में चारों युवकों ने माफिया स्टाइल में दबंगई करते रील बनाया लेकिन जब युवकों के द्वारा बनाया गया रील वायरल हुआ तो वही रील उनके लिए मुसीबत बन गया . इस मामले में वन विभाग ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.एक नाबालिक आरोपी अभी फरार है .गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक लोरमी राजघराने का बेटा अजीत दास भी है .जबकि दूसरा आरोपी अजीत का जीजा विक्रांत वैष्णव और तीसरा उसका दोस्त अनिकेत मौर्य शामिल है। आरोपियों से 2 एयर राइफल और एक टाटा सफारी वाहन जब्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) के कोर एरिया में 4 हथियारबंद युवक घुस गए। जंगल में युवकों ने माफिया स्टाइल में जमकर फायरिंग करते हुए वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रतिबंधित क्षेत्र में युवकों ने आग भी जलाई। दबंग और शिकारी के अंदाज में पोज मारकर फोटो खिंचवाई।
वायरल वीडियो में म्यूजिक और पुलिस सायरन बजते भी सुनाई दे रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए बैरियर गार्ड को हटा दिया है। वहीं रेंजर को नोटिस जारी किया है वन विभाग ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक नाबालिग आरोपी फरार है।
जब्त की गई टाटा सफारी गाड़ी अजीत दास की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अक्सर ATR के कोर जोन में जाते थे, लेकिन इस बार रीलबाजी के चक्कर में फंस गए। वायरल वीडियो के मुताबिक 4 हथियारबंद युवकों ने जांच नाके में भी दबंगई करते हुए शूट किया है। जिस नाबालिग युवक ने वीडियो शूट किया है वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि, वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों को पकड़ा गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद वन्यजीव प्रेमियों ने नाराजगी जताई है। बता दें कि एक जनवरी से अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर जोन में घूमने आने वाले सैलानियों की संख्या काफी बढ़ गई है। बफर को छोड़कर कोर जोन में शाकाहारी और मांसाहारी वन्यप्राणियों के अलावा टाइगर भी हैं।
जानकारी के अनुसार सुरही और जाखड़बांधा वन परिक्षेत्र के कोर जोन में ये वीडियो बनाया गया है। वीडियो में युवक बेखौफ होकर फायरिंग करते दिख रहे हैं, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है।

