Friday, January 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़झीरम घटना की फाइल राजभवन को क्यों दी, हमें दे - भूपेश

झीरम घटना की फाइल राजभवन को क्यों दी, हमें दे – भूपेश

बीजेपी को किस बात का डर सता रहा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मध्यप्रदेश प्रवास पर हैं। रवाना होने से पहले उन्होंने झीरम मामले की जांच को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, एनआईए ने जिंदा बचकर आए लोगों से पूछताछ नही की, एनआईए से हम लोगों ने कहा था कि, जो जांच की है, उसे सरकार को सौंप दें, लेकिन यह लोग सुप्रीम कोर्ट चले गए, आखिर बीजेपी को किस बात का डर सता रहा है। अगर एनआईए की जांच में कुछ नहीं निकला है तो उसकी कापी हमको दें, झीरम घटना की फाइलों को राजभवन में क्यों दे दिया गया। साथ ही कहा कि, छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। यानी भाजपा कुछ न कुछ छुपाने में लगी हुई है।

सीएम बघेल ने भाजपा पर तंस कसते हुए कहा कि, तेलंगाना में पकड़ाए नक्सलियों से एनआईए ने क्यों पूछताछ नहीं की? इस मामले की जांच करने वाले जज का ट्रांसफर क्यों करा दिया गया, इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि, भारतीय जनता पार्टी कुछ तो ऐसा है, जो छुपाना चाहती है। इस मसले को लेकर भाजपा बार- बार उटपटांग बयान दे रहे है। ऐसे निर्लज्ज लोग हैं, जिन्हें शर्म भी नहीं आती। झीरम हमले के वक्त इतने लोगों की जान चली गई और यह राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments