अंबिकापुर। रविवार की रात में राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कालेज अस्पताल में चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने की वजह से एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी तत्काल वहां पहुंचे।
अस्पताल में मृत शिशुओं के परिजनों ने बिजली गुल होने के बाद बिगड़ी व्यवस्था और बिजली आने के बाद बच्चों की मौत होने की सूचना कर्मचारियों द्वारा देने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि उनके बच्चों का उपचार एसएनसीयू वार्ड में चल रहा था। रविवार रात लगभग चार घंटे तक विद्युत बाधित हो जाने के कारण बच्चों की मौत होने का आरोप स्वजनों द्वारा लगाया गया है। सोमवार सुबह जैसे ही यह खबर फैली अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डा रमनेश मूर्ति के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। हालांकि इस बारे में प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। कलेक्टर के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बंद कमरे में बैठक चल रही है कहा है।स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंह देव ने कहा कि किन कारणों से बच्चों की मौत हुई इसकी विस्तृत जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।