तिल्दा नेवरा- चिल्ड्रेन रिसर्च इंटरनेशनल के द्वारा अर्ली चाइल्ड एजुकेशन डेवलपमेंट पर आधारित पेरेंटिंग मोटीवेशन एवं मिड ब्रैन प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे एवं पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे .सेमिनार में बच्चों को पढने लिखने राइटिंग की समस्या बोली भाषा की समस्या सही उच्चारण करने की समस्या पर चाइल्ड साइकोलाजिस्ट राजेन्द्र वर्मा ने प्रशिक्षण दिया।
पालको को विशेष मोटीवेशन प्रशिक्षण मोटीवेशन स्पीकर संतोष वर्मा ने किया।मिड ब्रैन प्रशिक्षण एवं डेमो क्लास आर्यन ने दिया।करोना काल के बाद बच्चों में काफी समस्या का सामना करना पड रहा है उसके लिए पालको को समझदारी के साथ काम करना होगा और बिना किसी मानसिक दबाव से बच्चों को पढने लिखने के लिए प्रेरित करना होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टंकराम वर्मा उपाध्याय जिला पंचायत रायपुर ने कहा बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार की आवश्यकता है ।ऐसे मोटीवेशन कार्यक्रम से पालक को बहुत कुछ समझने को मिलता है। कार्यक्रम में चिल्ड्रेन रिसर्च इंटरनेशनल प्ले स्कूल ईसीडी सेंटर का शुभारम्भ औपचारिक रूप से किया गया है ।मिड ब्रैन से बच्चों में 25% का अतिरिक्त विकास होता है।मानव के पास तीन दिमाग होता है राइट लेफ्ट एवं मिड ब्रैन जिसमें हम केवल लेफ्ट ब्रैन का उपयोग करते है इस विधि से बच्चों को विशेष एक्सरसाइज़ से तीसरी दिमाग़ का इस्तेमाल करना सीखाया जाता है । मिड ब्रैन का क्लास ईसीडी सेंटर में संचालित हो रही है। जिसका लाभ नगर के बच्चों को मिल रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के में विनय पात्रो, सत्यप्रकाश शर्मा ,वासुदेव साहू देवेश वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।