तिल्दा के पास के ग्राम कुंदरू में जितेंद्र पाल की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी विशाल उइके को गिरफ्तार किया है.. हत्या के बाद वह फरार था और भिलाई में छुपा बैठा था.. इस हत्या कांड मामले में मुख्य आरोपी अंशुसिंह सहित कुल 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है..
अभी भी पांच आरोपी फरार है.. तिल्दा टी.आई सुदर्शन ध्रुव ने कहा जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा..