Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा के जलसों में घर में घुसकर पिता.पुत्र पर चाकू से हमल,,पिता...

तिल्दा के जलसों में घर में घुसकर पिता.पुत्र पर चाकू से हमल,,पिता की मौत,बेटा आईसीयू में ,आरोपी फरार

तिल्दा से लगे ग्राम जलसों में एक दर्जन से भी अधिक युवकों ने एक .. हमले में जहां पिता की मौत हो गई वहीं पुत्र को गंभीर अवस्था में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.. हत्या में शामिल सभी आरोपी सी.सी कैमरे में कैद हो गए हैं.. पुलिस की घेराबंदी के बाद एक आरोपी को पकड़ लिया गया वहीं कुछ संदेहियो को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है… आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तगड़ी घेराबंदी कर रखी है उधर जानकारी मिलने के बाद पुलिस कप्तान ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए हैं.. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है…

मिली जानकारी के अनुसार जलसों निवासी जितेंद्र पाल रात को खाना खाने के बाद अपनी मां और बेटे के साथ घर के आंगन में बैठा हुआ था, तभी आशुसिह उइके और उनके साथ एक दर्जन से भी अधिक युवक लाठी,हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंचे और मारना शुरू कर दिए..  इसी बीच आशु सिंह और एक दो अन्य युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया  हमले के बाद जितेन्द्र घायल होकर गिर गया पिता को लहूलुहान देख जब बेटा आयुष सामने आया तो,आरोपियों ने उस पर भी लाठियां बरसाई और 13 से -14 बार चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए,

उधर पुलिस को जानकारी मिली तो टीआई सुदर्शन ध्रुव दल बल के साथ स्वयं मौके पर पहुंच गए .. सबसे पहले दोनों को निजी अस्पताल तिल्दा लाया गया.. जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र पाल को मृत घोषित कर दिया, वही जितेन्द्र के बेटे आयुष को गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती किया गया…

घटना की जानकारी टी आई के द्वारा तत्काल अपने आला अफसरों को देखकर आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई,लेकिन तब तक वे एक कर से दूर जा चुके थे  बताया जाता हैहत्या में शामिल कुछ युवक जबलपुर के किसी गेग से जुड़े सदस्य है ,, उन्ही के बल पर आशु सिंह का जलसो गांव के साथ पूरे क्षेत्र में आतंक था.. वह अपने आप को आदिवासी नेता बता कर लोगों को रुतबा दिखाता था..और लोगो के साथ मारपीट कर उसका वीडियो बनता और दहशत कायम करने  उस वीडियो को  पावायरल करता था ,,उसके खिलाप तिल्दा ,खरोरा के साथ एम पी के जबलपुर थानों में अपराध दर्ज है ..पुलिस के बताए अनुसार जितेंद्र भी किसी समय में अपराध जगत से जुड़ा हुआ था.. और पुलिस रिकॉर्ड में माफी बदमाश के नाम से जाना जाता था..

मां के आंखों के सामने बेटे बेटे को चाकुओं से गोद थे रहे आरोपी..

वारदात के दौरान जितेंद्र कुर्सी पर बाहर बैठा हुआ था कुछ ही दूरी पर बेटा आयुष भी बैठा था जबकि मां कमरे के अंदर थी तभी आरोपी अंदर पहुंचे और जितेंद्र पर हमला करना शुरू कर दिया था बेटे पर जब चाकू से वार किए जा रहे थे तो वह अपनी आंखों से देख रही थी लेकिन सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा पाई

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments