Tuesday, January 27, 2026
Homeछत्तीसगढ़संत निरंकारी मिशन मानव एकता दिवस:तिल्दा निरंकारी भवन में.100 से भी अधिक...

संत निरंकारी मिशन मानव एकता दिवस:तिल्दा निरंकारी भवन में.100 से भी अधिक लोगों ने किया रक्तदान..

तिल्दा संत निरंकारी मंडल द्वारा बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज का बलिदान दिवस संत निरंकारी मिशन मानव एकता दिवस के रूप में मनाया गया .. इस मौके पर  संत निरंकारी भवन तिल्दा में  मॉडल ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 100 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया….।रक्तदान करने आए लोगों में भारी उत्साह देखा गया,

तिल्दा निरंकारी मंडल के द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को संत निरंकारी मिशन मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा के द्वारा रिबन काटकर किया गया.इस मौके पर,सिंधी समाज के अध्यक्ष शमनलाल, समाजसेवी हीरानंद हरिरामानी, संत निरंकारी मंडल के मुखी सुंदर दास जैसवानी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।पूर्व निर्धारित समय अनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर शुरू हुआ। सबसे पहले रक्तदान करने वालों का रजिस्ट्रेशन किया गया, पश्चात रक्त के सैंपल की जांच कर, रक्त डोनेट करने वालों से रक्तदान कराया गया।

रक्तदान करने वालों के लिए 10 बेड लगाए गए थे। पांच बेड पर निरंकारी मंडल के सदस्य रक्त डोनेट कर रहे थे.. वही,  पांच बेड पर अन्य लोग रक्तदान कर रहे थे। रक्तदान करने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। युवतियों ने भी रक्तदान करने पर चढ़कर हिस्सा लिया..

करीना नागवानी ने पहली बार रक्तदान किया उन्होंने कहा कि पहले मुझे रक्तदान करते हुए डर लग रहा था, लेकिन मैं जब शिविर में पहुंची और देखा की बड़ी संख्या में लोग रक्तदान कर रहे तो मैने भी रक्तदान किया.. मुझे बहुत बड़ी खुशी हो रही है कि, मेरे द्वारा किए गए रक्तदान से तीन लोगों भला होगा।…..रक्तदान करने आए महिलाओं ने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से तीन इंनसानों की जान बचाई जा सकती है,

बता दे की संत निरंकारी मिशन कि समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में पूरे देश भर में 24 अप्रैल को मानवता की भलाई के लिए रक्तदाता निस्वार्थ सेवा का उदाहरण देकर रक्तदान करते हैं। 1980 को बाबा गुरबचन सिंह जी ने मानवता को जिंदा रखने के लिए अपने प्राणों कीआहुति  दी थी, 1986 से रक्तदान शिविर लगाकर महा अभियान का शुभारंभ किया गया, पिछले चार दशकों से यह लोक कल्याण अभियान चलाया जा रहा है,मुखी सुंदर दास जवानी ने बताया कि पिछले 12 सालों से 24 अप्रैल को रक्तदान शिविर तिल्दा के संत निरंकारी भवन में लगाया जाता है

निरंकारी मिशन से जुड़ी रेखा रोहरा, ने कहा रक्तदान महादान है सरोज जैसवानी ने बताया कि मिशन के द्वारा इस तरह के परोपकारी कार्य किए जाते रहते हैं, पूनम बजाज ने ,,,कहा कि रक्त नदियों में बहे ,नालियों में नहीं ..संत निरंकारी मंडल के मुख्य सुंदर दास जय स्वामी ने बताया कि शिवर में 100 से अधिक लोग रक्तदान कर चुके हैं अभी भी कुछ लोग रक्तदान कर रहे हैं।…इस मौके पर निरंकारी मंडल के राजकुमार गेलानी,राजेश दूबानी, शीतल राजपाल, प्रकाश जेठवानी, सुरेश राजपाल .सिमरन रोहड़ा, अनुज वाधवा, लकी राझांनी, श्री चंद आहूजा, सोनू रोहड़ा, सरोज जैसवानी, गीता दुबानी,आशीष अंबानी सौरभ अरोरा,पिंकी लालवानी, प्रिया गेलानी, सोनाली नहींचलानी, महेश नागवानी, अनिकेत वाधवानी, बंसी चक्रधारी भारत आडवाणी उपस्थित थे। शिविर में रक्तदान करने वालों के

एंकर..संत निरंकारी मंडल के मुखी सुंदर दास  जैसवानी ने बताया कि शिवर में 100 से अधिक लोग रक्तदान कर चुके हैं अभी भी कुछ लोग रक्तदान कर रहे हैं।..रक्त दान करने वालो के लिए फल व जूस की व्यवस्था मंडल के द्वारा की गई थी ‌..

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments