तखतपुर : छत्तीसगढ़ के तखतपुर में चंडीपारा तालाब में दो मासूम बहनों की मुरम निकालने के लिए अवैध रूप से खोदे गए गड्डे में डूब जाने से मौत हो गई दो मासुम दादी के साथ नहाने गई थी ..पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्राम्भ कर दी है इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

जानकारी के अनुसार तखतपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गिरधौना निवासी ओमप्रकाश जायसवाल ककी दो लड़कियां है, चांदनी जायसवाल उम्र 13 वर्ष और पार्वती जायसवाल उम्र 11 वर्षआज सुबह अपनी दादी के साथ गांव के चण्डीपारा तालाब नहाने गई थी। दादी कपड़ा धोकर वापस घर आ गई और बच्चियां तालाब में नहा रही थी ,तभी अचानक दोनों गहरे पानी में चली गई और दोनों डूब गई।

उधर बच्चों के बहुत देर तक घर नहीं आने से दादी फिर से तालाब गई। वहां उन्होंने देखा कि दोनों लड़कियों के कपड़े तालाब किनारे रखा हुआ है लेकिन लड़कियां दिखाई नहीं दे रही है। लड़कियों के साथ अनहोनी की आशंका पर दादी ने घर के अन्य सदस्यों को सूचना दी और गांव वालो के सहयोग से तालाब में ही बच्चियों की खोज बिन शुरू की गई।कुछ देर बाद दोनों लड़कियों के शव तालाब में ही मुरूम की अवैध खुदाई से हुए गहरे गड्ढे में मिले ,उन्हें बाहर निकाला गया।
उधर जब बच्चियों के डूबने की जानकारीसकरी पुलिस को मिली तो थाने का स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंच गया .पुलिस पुलिस बच्चियों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को दोनों का स्टीम संस्कार कर दिया गया. गांव वालों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा मुरम निकालने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं इसमें पानी भरे रहने के कारण लोग नहाने के लिए पहुंच जाते हैं , इस घटना के बाद ग्रामीणों में रस व्याप्त है ग्रामीणों ने अवैध रूप से मुर्मू निकालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है..इस घटना के बाद गाव में मातम छाया हुआ है .. रिपोर्ट टेकचंद कारडा तखतपुर

